आज रात 10 बजे आपकी प्यारी दोस्त प्रीति सुमन को ‘वाह भाई वाह’ में देखना न भूलें
सीतामढ़ी की बेटी प्रीति सुमन सीरियल वाह भाई वाह में पहुँची ।
कवयित्री प्रीति सुमन को मुंबई से प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध कलाकार व कवि शैलेश लोढ़ा के कविता के कार्यक्रम ‘वाह भाई वाह’ में काव्यपाठ हेतु आमंत्रित किया गया। 11 अप्रैल को इसकी शूटिंग कांदिवली ईस्ट स्थित बसरा स्टूडियो में संपन्न किया गया। कवयित्री प्रीति सुमन ने भी अपनी हास्य रचना ‘स्वयंवर में कविता’ का पाठ किया और दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। 20 अप्रैल, गुरुवार को रात्रि 10 बजे आप शेमारू टीवी पर इसका प्रसारण देख सकते हैं।

हार्दिक शुभकामनायें और बधाई