आज दिनांक 6.05.2023 को भारती पब्लिक स्कूल, डुमरा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, सीतामढ़ी एवं नेकसॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के तत्वाधान में सहयोगी संस्था साइबावेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ‘आधुनिक शिक्षा में डीजल डिजिटलीकरण’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया



जिसमें मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र पाठक थे। सर्वप्रथम डॉ अमरेंद्र पाठक, बी.के. मिश्रा, एस.एन.झा, कृपा शंकर जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। पंडित किशन जी द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में 80 से अधिक निजी विद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य तथा कंप्यूटर शिक्षक ने भाग लिया। जिन्हें विशेषज्ञ द्वारा ईमेल, वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, गूगल मीट के बारे में सिखाया एवं बताया गया। वहीं नीदरलैंड से कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ दयाशंकर जी एवं बेंगलुरु से वैभव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कार्यशाला के द्वारा लोगों को संबोधित किया।विशेषज्ञ टीम में रूद्र रूद्र कुमार दयाशंकर जी आलोक कुमार के साथ अन्य लोग थे।

उक्त कार्यक्रम में मो. शमशाद, संजीव कुमार, पंकज कुमार झा, शिशिर कुमार, संजय रवि, संजय शर्मा एवं अन्य विद्यालयों के निर्देशक, प्रबंधक उपस्थित थे।
अध्यक्ष
बी.के.मिश्रा
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन