एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिले के 138 पंचायतो में 138 पदाधिकारियों द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ♥️
इसके अतिरिक्त अन्य पंचायतो को स्वास्थ्य और आईसीडीएस के साथ किया गया है टैग।
138 पदाधिकारियों ने 138 पंचायतों को लिया गोद
प्रत्येक बुधवार को सभी पदाधिकारी अपने गोद लिए हुए पंचायतों में पहुंचकर संध्या चौपाल लगाएंगे।
माह में दो बार यथासंभव रात्रि विश्राम कर प्रातः काल में प्रभात फेरी के द्वारा महादलित टोलों में लोगों को जागरूक करेंगे
जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के निर्देश के आलोक में जिले के 138 पंचायतों में 138 पदाधिकारी एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण करने के मद्देनजर जन- जागरूकता कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाएंगे।
एईएस/ चमकी बुखार को नियंत्रित करने के निमित्त अडॉप्ट ए विलेज कार्यक्रम के तहत उक्त अभियान चलाया जा रहा है।
चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिले के 138 अधिकारियों द्वारा 138 पंचायतों को गोद लिया गया है।
जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने निर्देश दिया है कि पंचायत के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक बुधवार को अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान का अनुश्रवण करेंगे।
सभी पंचायतों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यथासंभव माह में 2 दिन रात्रि विश्राम करेंगे एवं प्रातः काल में स्थानीय आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका ,जीविका दीदियों, विकास मित्र तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभात फेरी निकालते हुए जागरूकता करेंगे।
निर्देश दिया गया है कि संबंधित पंचायत के गांव में गृह भ्रमण कर ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी प्रदान करना एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के क्षमतावर्धन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
पंचायत भ्रमण के क्रम में प्रत्येक पदाधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महादलित टोला के प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सामुदायिक भवनों पर दीवाल लेखन ,हैंडविल, पंपलेट वितरण का अनुश्रवण करने के साथ-साथ सभी प्रतिनयुक्त अधिकारी अपने- अपने गांव में गृह भ्रमण कर एईएस/चमकी बुखार के संबंध में सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। साथ ही सभी स्कूलों में बच्चों के बीच चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का भी अनुश्रवण किया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से मिलकर एईएस चमकी बुखार के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे।
आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता के पास उपलब्ध ओआरएस की जानकारी प्राप्त की जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों ,आंगनवाड़ी सेविका ,आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र आदि के क्षमता वर्धन को सुनिश्चित करना एवं अनिवार्य मार्गदर्शन प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया है।
सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को पूरे प्रखंड क्षेत्र में एईएस/चमकी बुखार से संबंधित जागरूकता एवं संस्थागत चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित कार्यों का भी अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश दिया गया है कि जिला कंट्रोल रूम ,प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या एवं उस क्षेत्र के संबंधित सरकारी एवं गैर सरकारी एंबुलेंस सेवा की सूची का संधारण एवं प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।
डीपीआरओ,
सीतामढ़ी
Institution wise AES Control Room♥️
1-Dumra-
8544421864
2-Runni Saidpur-8544421870
3-Bathnana-
8544421862
4-pupri-7050755803/968298721
5-Bajpatti- 8544421861/9470003755
6-parsauni- 8544421875
7-Sursand-
8544421872
8-Nanpur-
8544421866
9-Riga-8544421869
10–Belsand-
8544421863
11–parihar-
8544421867
12–Sonbarsa-
8544421871
13-Bokhra-
8544421873
14–Bairganiya–
8544421860
15–Suppi-
8544421876
16–Charot-
8102078544
17–Mejorganj– 9693783609
18-Sadar Hospital Sitamarhi- -6226359396
- Institution wise AES Nodal Medical Officer
Dumra- Dr.Nikhil Ranjan–7654140060
Runni saidpur-Dr.Md Sahid akhatar-9006215526
Bathnaha- Dr. Rajesh kumar-7004991514
Pupri-Dr.Deepak kumar-8709831255
Bajpatti-Dr.AP jha -9470003755
Parsauni-Dr.Sayad Tausif Amhad,7903868401
Sursand – dr laloo kumar-7004638376
Nanpur-Dr.Manoj kumar-8969820885
Riga-Dr.Bal Krishna kumar-7543823047
Belsand,Dr Alok kumar jha,6204588926
Parihar,Dr.RP sahi,9973104001
Sonbarsa ,Dr.Vivek kumar bharti,9540276869
Bokhara;Dr.Durganand jha,7903998581
Bairganiya- Dr.Keshav tiwari,9661442740
Suppi-Dr Ramnath ray,8581917593
Charout,Dr.UK sharma,9525390886
Majorganj Dr.
Santosh kumar 9060447135
Sadar hospital Sitamarhi,Dr. Himanshu Shekhar,8789308035