गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड से पटना में सम्मानित हुई सीतामढ़ी की शिक्षिका प्रियंका कुमारी
शिक्षा और समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु आईपीएस विकास वैभव द्वारा हुई सम्मानित ।
अभी दो दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सीतामढ़ी डीएम भी किये थे सम्मानित, इससे पहले भी दर्जनों बार अलग अलग मंचों पर हो चुकी हैं सम्मानित ।
प्रियंका कुमारी : महिला सशक्तीकरण की अनूठी मिशाल,
पेशे से शिक्षिका, स्वभाव से सामाजिक कार्यकर्ता और दिल से लेखक ।
सीतामढ़ी के परिहार में मलहा टोला स्थित मिडल स्कूल की शिक्षिका प्रियंका कुमारी की कहानी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं ।
मूलतः सोनबरसा प्रखंड के जानकीनगर गाँव की निवासी प्रियंका कुमारी दर्जनों पुरस्कार से सम्मानित है । समय समय पर उनके कार्यों की सराहना विभिन्न समाचारपत्रों में भी खूब होती रहती है । उनकी उपलब्धियों पर एक नजर :
* शिक्षा-
एम ए , इतिहास
एम ए , एजुकेशन
बीएड , डीपीई , डीसीए , लीडरशिप एंड मैनेजमेंट
* अवार्ड/सम्मान-
पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षा मिशन पुरस्कार-2020
सीतामढ़ी जिला शिक्षक सम्मान-2021
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शिक्षक सम्मान-2021
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए जिला स्तर से चयनित 2021 में।
नारी शब्द शक्ति सम्मान-2022
अभिलाषा रचनाकार सम्मान-2022
ओएमजी बुक औफ रिकॉर्ड में चयनित देशभक्ति काव्य संग्रह “भारत@75 के लिए चयनित रचनाकार।
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित । शिक्षक दिवस पर प्रतिवर्ष रक्त दान
* प्रकाशित पुस्तकें-
एकल- ” उलझनें”
साझा संग्रह- अभिलाषा,नारी हूं मैं और भारत@75
* समाजिक कार्य-
सीतामढ़ी की महिलाओं का डिजिटल सशक्तिकरण फ्री ऑनलाइन आईसीटी की कक्षाओं द्वारा।
जरूरत के अनुसार शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन/ टेली काउंसलिंग
मुस्लिम एवं महादलित महिलाओं के साक्षरता पर कार्य
सोशल प्लेटफार्म्स एवं बाहरी संस्थाओं के मदद से विद्यालय एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों में अध्ययनरत सरकारी विद्यालयों की बच्चों की शिक्षा में मदद करना।
NEP 2020 के आलोक में NCF के निर्माण कार्य हेतु आधार पत्रों के लेखन कार्य में सम्मिलित लेखक सदस्य (बिहार में)
कोविड की विषम परिस्थितियों में पूर्व डीएम मैम अभिलाषा शर्मा के आईटी सेल में पोस्टर एवं वीडियो का निर्माण कर सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से अवेयरनेस फैलाने में सहयोग।
कोविड के प्रारंभिक दौर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं एवं बच्चों में जागरूकता का प्रसार ।
जिले की कई संस्थाओं में, विभिन्न कार्यक्रमों में वह मास्टर ट्रेनर के रूप भी कार्यरत हैं ।
उनकी लिखित पुस्तक ”उलझने” अभी हाल ही में सम्पन्न दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला में उपलब्ध थी ।
शिक्षिका प्रियंका जी के पहल पर उनके विद्यालय के सैकड़ो बच्चों को सीतामढ़ी पेज द्वारा पठन पाठन सामग्री वितरित किया गया था ।
शिक्षिका प्रियंका की कविता बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल ।
सीतामढ़ी का नाम रौशन कर रही सरकारी विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी को खूब बधाई और शुभाकमनायें आप पर हम सभी को गर्व है|