जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वाधान में उर्दू भाषी छात्र- छात्राओं के लिए भाषण ,वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0
66

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वाधान में उर्दू भाषी छात्र- छात्राओं के लिए भाषण ,वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि *उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के मद्देनजर इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि उर्दू बिहार के द्वितीय राजभाषा है और इसके विकास के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उर्दू एक मीठी जुबान है अपने उत्पत्ति से लेकर आज तक भारत के सभ्यता एवं संस्कृति को प्रभावित करती रही है। कहा कि भारत की गंगा जमुनी तहजीब को सजाने संवारने में इस भाषा ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।*

उक्त कार्यक्रम उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ,बिहार के तत्वाधान में जिला उर्दू कोषांग के द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उर्दू भाषा के प्रोत्साहन के लिए छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर उर्दू भाषा में वाद विवाद और चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिले के हाई स्कूल ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेज एवं सरकारी मदरसों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं ने शिरकत किया। मुख्य रूप से वाद विवाद का विषय तालीम की अहमियत, उर्दू जबान की अहमियत ,ग़ज़ल की लोकप्रियता इत्यादि विषयों पर वक्तव्य दिया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में मेट्रिक/ समकक्ष के लिए तालीम की अहमियत ,इंटर समकक्ष समूह के लिए उर्दू जबान की अहमियत, ग्रेजुएशन समकक्ष वर्ग समूह के लिए उर्दू ग़ज़ल की लोकप्रियता विषय रखा गया था। उपरोक्त निर्धारित विषयों पर सभी समूह के प्रतिभागियों ने अपने अपने- विचार रखे। वाद विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्रो ०डॉ समाउल्लाह, गोयंका कॉलेज सीतामढ़ी

प्रोफ़ेसर डॉक्टर सेराजुल्लाह

तैमी,एमआईटी कॉलेज पटना,डॉ मोहम्मद कमरुल होदा प्रधानाचार्य प्लस टू कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,श्री जमील अख्तर सफीक,डॉ निकहत फातिमा द्वारा सभी वर्गों में विजेताओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में उर्दू शाखा के प्रभारी पदाधिकारी कुमारी रंजना भारती द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।वही फूल हसन के द्वारा मंच संचालन कर कार्य किया गया। कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार और जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here