तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक)

0
11

तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न। आज जिले के कुल 15परीक्षा केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 1 / 22 तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) 2022 का सफल आयोजन किया गया।

मालूम हो कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा का आयोजन दिनांक 23 दिसंबर को दो पालियों में और 24 दिसंबर 2022 को एक पाली में आहूत किए जाने के निर्देश प्राप्त हैं।जिले के कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया गया।

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। स्वयं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया गया। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर नियुक्त सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट फ्लाइंग स्क्वायड की टीम तथा अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/ पुलिस अधिकारियों के द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा का संचालन कराया गया। नियंत्रण कक्ष के द्वारा भी पल-पल की जानकारी ली जाती रही।

नोडल पदाधिकारी -सह-अपर समाहर्ता विभागीय जांच कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा भी आयोजित परीक्षा का सतत अनुश्रवण किया जाता रहा और सभी तैयारियों का जायजा भी लिया गया। आयोग के दिशा-निर्देश से जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। आज दोनो पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न करा ली गई कल यानी 24 दिसंबर को प्रथम पाली में परीक्षा का आयोजन कराने की दिशा में सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here