आइये, सीतामढ़ी महोत्सव में ♥️ आज शाम 6 बजे उदघाटन करेंगे उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद । कला एवम मनोरंजन का अदभुत समागम ।
10-12 मई, पुनौराधाम ।
आज 10 मई को रात 8 बजे प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी तथा परसो 12 मई को प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण अपनी जलवा बिखरेंगे ।
आज शाम से परसो रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा ।
दूसरी तरफ सीता प्रेक्षागृह में रामभद्राचार्य जी का कथा और प्रवचन चल रहा है ।


