नील निक्की शोरूम

0
110

Your own family fashion store

सीतामढ़ी में खुल गया रेडीमेड गारमेंट्स का बड़ा सा खूबसूरत दोमंजिला शोरूम । नाम है नील निक्की । मेंस वियर,लेडीज वियर एंड किड्स वियर का सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध है ।

सीतामढ़ी शहर में नूतन सिनेमा हॉल के ठीक सामने नील निक्की नाम से दो फ्लोर का शोरूम खुला है । यह शोरूम कम्प्लीट एसी, खूबसूरत इंटीरियर डिजाइन, पार्किंग फैसिलिटी, सिक्युरिटी गार्ड एवम 14 स्टाफ के साथ आपकी सेवा में है ।

सीतामढ़ी में 19 अक्टूबर 2022 को नील निक्की शोरूम का भव्य शुभारम्भ हुआ । नील निक्की का पहला शोरूम पटना के बोरिंग रोड में यमुना अपार्टमेंट के नजदीक है । सीतामढ़ी में यह दूसरा शोरूम है । सीतामढ़ी का यह शोरूम लगभग 4 कट्ठा में फैला है । बहुत ही बड़ा, बहुत ही खूबसूरत और बहुत ही भव्य शोरूम ।

नील निक्की में मुफ़्ती,किलर, इंटेग्रिटी,मार्क्स,जॉकी,बोडीकेयर जैसे ब्रांड के सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध हैं । जीन्स, टीशर्ट,शर्ट, कोट पैंट, डिजाइनर कुर्ता, लेडीज शूट, टॉप,गाउन,मिड्डी एवं छोटे छोटे बच्चों के कपड़े के भी के सारे रेंज उपलब्ध है । जॉकी और बोडीकेयर के सारे इनर वियर, थर्मल वियर आदि भी उपलब्ध है । इस शोरूम में बच्चों के लिए खूबसूरत और वेराइटी वेराइटी के खिलौना, टेडी आदि भी उपलब्ध है । वुलेन गारमेंट्स भी उपलब्ध है ।

पूरा वीडियो सीतामढ़ी यूट्यूब पर देखिए :

आज ही विजिट कीजिये और डिस्काउंट के साथ अपने सम्पूर्ण परिवार के लिए शॉपिंग कीजिये !!

पता :

नील निक्की,

नूतन सिनेमा हॉल के सामने,

सीतामढ़ी ।।

कॉन्टैक्ट : 9155534788

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here