पुनरीक्षण हेतु विशेष कैंप का हुआ आयोजन, स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों पर विजिट-

0
12

निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु विशेष कैंप का हुआ आयोजन, स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों पर विजिट करते हुए पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

अहर्ता तिथि 01—01— 2023 के आधार पर निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्रों पर

बीएलओ पंजी, प्रारूप 6, 7, 8 के माध्यम से निर्वाचको को मतदाता सूची में नाम अंकित, संशोधित एवं विलोपन का कार्य किया गया।

*बीएलओ द्वारा किए जा रहे हैं उक्त कार्यों का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा स्वयं भ्रमण शील रहे। वे विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य का जायजा लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजकीय मध्य विद्यालय लगमा, राजकीय मध्य विद्यालय सुहई, राजकीय मध्य विद्यालय सिमरा सहित अन्य विद्यालयों के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, सीतामढ़ी विपिन कुमार भी मौजूद थे*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here