सीतामढ़ी भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता का अभिनंदन सह आशीर्वाद समारोह का आयोजन रविवार को कामिनी विवाह भवन पुनौराधाम में किया गया ।
सैदपुर टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन गाजे बाजे रथ और बैंड के साथ किया गया।सैकड़ों गाड़ी और हजारों कार्यकर्ता ने भारत माता की जय के नारे लगाए।युवा शक्ति बाइक से नेतृत्व कर रहे थे ।।

