वैदेही क्लब ऑफ सीतामढ़ी द्वारा निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित सीतामढ़ी शहर के निर्मला उत्सव पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में 152 लोगों की जांच किया गया ।अध्यक्ष माला भवसिंका की अध्यक्षता में होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर आयोजित हुआ ।शिविर में डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ सौम्या कांति राय, डॉ जईका, डॉ अंजली राय द्वारा जांच किया गया ।कार्यक्रम उदघाटन विधान पार्षद (MLC) रेखा कुमारी, अध्यक्ष माला भवसिंका, आईएमए अध्यक्ष डॉ निर्मल गुप्ता एवम अन्य अतिथियों द्वारा किया गया । मंच संचालन उपाध्यक्ष ज्योति सुन्दरका ने किया ।

