सीतामढ़ी निवासी और वैश्य भारतीय सूड़ी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज पूर्बे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली
सुरसंड विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज पूर्बे वर्षों से राजनीति और समाजसेवा में काफी सक्रिय हैं । आज पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल द्वारा उन्हें सदस्यता दिलाई गई । मनोज पूर्बे के साथ विधान परिषद में विपक्ष के नेता श्री सम्राट चौधरी उपस्थित थे । मौके पर कई अन्य गणमान्य भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
खास बात यह भी है कि मनोज पूर्बे जी सीतामढ़ी वेब परिवार से काफी पुराने और सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं । जल्द ही उनके साथ सीतामढ़ी पेज पर लाईव इंटरव्यू प्रसारित किया जाएगा ।
मनोज पूर्बे के फेसबुक पेज से जुड़िये :
सीतामढ़ी के चरौत निवासी मनोज पूर्बे जी को खूब बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं

