श्री कृष्णा चाईल्ड क्लीनिक एंड वैक्सीनेशन सेंटर के एक वर्ष पूर्ण ♥️
महीने में दो दिन बच्चों की मुफ्त इलाज करते हैं डॉ. अर्जुन ।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन कुमार (प्रमोद) द्वारा सीतामढ़ी में सेवा करते हुए आज 18 अप्रैल 2023 को एक वर्ष पूरा हुआ ।
डॉ अर्जुन की सबसे खास बात ये है कि प्रत्येक महीने के दिनांक 4 एवम 25 को ये निःशुल्क मरीजों को देखते हैं । समय समय पर ये मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहे हैं । इस एक वर्ष में डॉ अर्जुन ने सीतामढ़ी के विभिन्न इलाकों में खासकर सीतामढ़ी के सुदूर और ग्रामीण इलाकों में दर्जनों बार मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया । हर चिकित्सा शिविर में लोगों को मुफ्त चिकत्सीय सलाह एवम दवाईयां भी दी गयी । बीते एक वर्ष में श्री कृष्णा चाइल्ड क्लीनिक द्वारा सोनबरसा, भुतही, दोस्तिया, मड़पा,अन्हारी,बगही,मढिया आदि जगहों में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया । हाल ही में सम्पन्न बगही मठ पर आयोजित नौ दिवसीय नावाह यज्ञ पूजा के दौरान सभी नौ दिन लगातार डॉ अर्जुन बगही मठ पर आयोजित चिकित्सा शिविर में मौजूद रहे । सैकड़ों मरीज,बच्चे आदि को मुफ्त जांच किया गया एवम उन्हें दवाएं दी गयी ।
डॉ अर्जुन द्वारा समय समय पर सीतामढ़ी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में फ्री मेडिकल कैम्प लगाया जाना और प्रत्येक महीने में 2 दिन बच्चों की मुफ्त इलाज करना बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य है । डॉ. साहब के सीतामढ़ी में सेवा करते हुए एक वर्ष पूर्ण करने पर खूब बधाई और शुभकामनाएं 💐💐

MBBS, DNB (I)
DCH, RIIMS, Ranchi PGPN, Boston
Advanced NRP & FBNC Trained
Ex Resident Kurji Holy Family Hospital, Patna.
Ex Consultant Balpan Children Hospital, Ranchi

पता :
श्री कृष्णा चाइल्ड क्लिनिक एंड वैक्सिनेशन सेंटर,
आरसी टावर, सोनावती कॉलनी
डुमरा रोड, सीतामढ़ी ।
फोन : 7319710257, 9234007477
डॉ. अर्जुन कुमार (प्रमोद)
नवजात एवम शिशु रोग विशेषज्ञ,
जल्द ही #सीतामढ़ी_पेज पर डॉ अर्जुन कुमार (प्रमोद) जी के साथ एक लाईव इंटरव्यू प्रसारित किया जाएगा ।।