डुमरा,कैलाशपुरी निवासी किराना व्यवसायी शशि रंजन सिन्हा और आरती सिन्हा के सुपुत्री काजल जेआरएफ और असिस्टेन्ट प्रोफेसर पद के लिए नेट परीक्षा क्वालिफाइ की । काजल को तीसरे प्रयास में सफलता मिली है ।
काजल 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई हेलेन्स स्कूल से की है । काजल को 2012 में दसवीं बोर्ड परीक्षा में 9.8 सीजीपीए मिला और 12 वीं में 68 % अंक । ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई उसने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से की ।
हेलेन्स स्कूल के निदेशक संजय सिंह और प्रिंसिपल चंदा सिन्हा ने अपने छात्रा के सफल होने पर बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं भेजें हैं ।
काजल ने बताया सेल्फ स्टडी करती रही है । सफलता के सुनियोजित तरीके से लगातार अध्ययन करना जरूरी है ।
खूब बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐