पुनौराधाम,सीतामढ़ी ।।
सीतामढ़ी के सबसे खूबसूरत और सबसे बड़े विवाह भवन में से एक ”नारायण मैरेज हॉल” (रिजॉर्ट एंड रेस्टुरेंट) स्थित है पुनौराधाम में ।
पुनौराधाम स्थित माँ जानकी मंदिर के मुख्य द्वार के ठीक सामने मेन रोड पर स्थित है नारायण मैरेज हॉल । लगभग सवा एकड़ में फैले यह बहुत ही खूबसूरत रिजॉर्ट है । लगभग 1200 लोगों की क्षमता है इस मैरेज हॉल का । इसका मुख्य आकर्षण इसका तीन मंजिला भवन है, बिल्कुल सफेद रंग का । आगे से शीशा का फिनिशिंग और बड़ा बड़ा सफेद पिलर इस भवन की खूबसूरती को बढ़ा देता है । नारायण मैरेज हॉल में 3 हॉल और 42 कमरे है । सभी कमरे पूर्णतः वातानुकूलित (AC) और वेल फर्निश्ड । बहुत ही खूबसूरत इंटीरियर डिजाइनिंग है । बड़ा बड़ा झूमर और शानदार लाइटिंग की भरपूर व्यवस्था है । सभी कमरे में अटैच्ड बाथरूम, सोफा,एलईडी टीवी आदि की व्यवस्था । परिसर के बीच मे एक बड़ा सा म्यूजिकल फाउंटेन है, जो किसी भी कार्यक्रम में चार चांद लगा देता है । नारायण मैरेज हॉल में भरपूर पार्किंग फैसिलिटी, सिक्युरिटी गार्ड, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था है । नारायण मैरेज हॉल का मुख्य द्वार काफी भव्य है जहां एलईडी लाइटिंग से मैरेज हॉल का नाम लिखा हुआ है, यह माँ जानकी मंदिर,पुनौराधाम के मुख्य द्वार के ठीक सामने है ।



शादी, विवाह, छेंका, देखा सुनी या किसी भी प्रकार के पार्टी,फंक्शन,मीटिंग,गेट टूगेदर आदि करने के लिए परफेक्ट जगह । आप अपने जरूरत के हिसाब से पूरा नारायण मैरेज हॉल परिसर या एक हॉल और कुछ कमरे भी बुक कर सकते हैं ।
एक और खास बात है नारायण मैरेज हॉल के परिसर में ही दो मंजिल का एक खबसूरत रेस्टुरेंट निर्माणाधीन है । बहुत जल्द खाने पीने और शादी विवाह के लिए कैटरिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध होंगी ।
एक और खास बात है नारायण मैरेज हॉल में ठहरने के लिए अलग से कमरे उपलब्ध है । सिंगल,डबल और ट्रिपल बैडरूम । बहुत ही खूबसूरत कमरे, पूर्णतः एसी और अन्य सभी सुविधाओं के साथ । आप एक बार विजिट जरूर कीजिये ।
बुकिंग सबंधित किसी भी पूछताछ के लिए सम्पर्क करें ।

पता :
नारायण मैरेज हॉल (रिजॉर्ट एंड रेस्टुरेंट),
पुनौराधाम,सीतामढ़ी ।
माँ जानकी मंदिर के मुख्य द्वार के ठीक सामने ।।
फोन : 6205034822 | 9110977100