पर्यटन विभाग,बिहार सरकार के सचिव अभय कुमार सिंह (IAS), बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी नंद किशोर एवम जीएम अभिजीत कुमार की टीम सीतामढ़ी के पुनौराधाम,हलेश्वरस्थान,बौधायन सार,पंथपाकड़ आदि स्थलों का निरीक्षण किये । पर्यटन सुविधाओं के विस्तार का विस्तृत योजना तैयार किया गया ।
साथ में मौजूद रहे सीतामढ़ी डीएम,एसपी समेत सीतामढी जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी ।।
सीतामढ़ी पेज की तरफ से सभी को I Love Sitamarhi टीशर्ट सप्रेम भेंट किया गया ।।

