सोनबरसा में लगाया गया मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर

0
11

आदर्श कन्या मध्य विद्यालय,सोनबरसा में आज शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अर्जुन कुमार (प्रमोद) द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । सुबह से सैकड़ों लोग और बच्चे आने शुरू हो गए । काफी गर्मी के बावजूद 175 बच्चों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया । सभी बच्चों को मुफ्त दवाइयां और जरूरी चिकित्सीय परामर्श दिया गया ।

मौके पर डॉ अर्जुन, सोनबरसा पंचायत मुखिया नीतू कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि और समाजसेवी तरुण कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण और अन्य गणमान्य मौजूद थे ।

आपको बता दूं डॉ अर्जुन द्वारा समय समय पर सीतामढ़ी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में इसी तरह का फ्री मेडिकल कैम्प लगाया जाता रहा है । बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य ।।
सौजन्य :
श्री कृष्णा चाइल्ड क्लिनिक एंड वैक्सिनेशन सेंटर,
आरसी टावर, सोनावती कॉलनी
डुमरा रोड, सीतामढ़ी ।
डॉ. अर्जुन कुमार (प्रमोद)
नवजात एवम शिशु रोग विशेषज्ञ,
MBBS, DNB (I)
DCH, RIIMS, Ranchi PGPN, Boston
Advanced NRP & FBNC Trained
Ex Resident Kurji Holy Family Hospital, Patna.
Ex Consultant Balpan Children Hospital, Ranchi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here