Saturday, June 10, 2023

मस्तिष्क ज्वर व लू को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय मे-

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता मे मस्तिष्क ज्वर व लू को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय मे हुई जिसमें अबतक की तैयारियों एवं क्रियान्वयन की समीक्षा की गई

जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए पंचायत से लेकर जिला अस्पताल को चौकस रहने की आवश्यकता है ।सभी अस्पतालों मे रात्रि कार्यकाल पर निगरानी रखने की जरूरत है ।खासकर अहले सुबह सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चत की जाय। इसके लिए “दर्पण प्लस” एप द्वारा उपस्थिति एवं राज्य समिति द्वारा हाजिरी ले जा रही है ।

जिला स्तर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी औचक निरीक्षण भी करेंगे ।मरीजो को भर्ती कर प्रारम्भिक जाँच तथा उपचार के बाद ही आवश्यकता हो तभी रेफर करें ।सभी आशा के पास तथा आँगनबाड़ी पर ओ आर एस तथा पारासिटामोल उपलब्ध रहे ।आशा कार्यकर्ता, आँगनबाड़ी सेविका तथा जीविका दीदी अपने पोषक क्षेत्र मे लों को चमकी की जानकारी देंगी तथा किसी भी घर मे सम्भावित रोगी की सूचना शीघ्र सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी / बी एच एम /बी सी एम को देंगी और एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित करावेंगी।सभी पंचायतो मे टैग किए गए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की गाड़ी या एम्बुलेन्स की सेवा ली जा सकती है ।विशेष परिस्थिति मे नीजी वाहन का भी उपयोग किया जा सकता है जिसके लिए निर्धारित दर फर भुगतान की व्यवस्था भी है ।
जिला पदधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह पंचायत मे रात्रि चौपाल के माध्यम से जागरूकता अभियान जारी रहेगा ।

बैठक मे डी डी सी , डा प्रीति, सिविल सर्जन , डा सुरेश चन्द्र लाल, जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी , डा रवीन्द्र कुमार यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री रवीन्द्र कुमार गुप्ता , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस , जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण , जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक जकविका एवं स्वास्थ्य आदि मौजूद थे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles