सुबह सुबह आदत है मेरी की दैनिक जागरण के ई-पेपर से सीतामढ़ी के हालत से रूबरू होऊँ . अभी पेपर में पढ़ा की रुन्नी सैदपुर में ३ वर्ष की बालिका के साथ बलात्कार हो गया है, पेपर में किसी के नाम का जिक्र नही है की बलात्कारी कौन है. यह भी लिखा था की पुलिस ने भी मामला को दबाने का प्रयास किआ है . लड़की के माता पिता इन्साफ के लिए कराहते रहेंगे, मगर विश्वास मानिए , इन्साफ नही मिलेगी , क्यूंकि वह गरीब हैं. काश हमारे जिले में भी मोमबत्ती ब्रिगेड होती , जो मोम और आंसू बहा कर लोगों को जागरूक करती . मगर नही , यहाँ किसी का बलात्कार सिर्फ और सिर्फ समाचार बन सकता है, लोग पढ़ के अफ़सोस जाता लेते हैं, कुछ लोग लड़की पर ही लांछन लगा देते हैं और फिर अगले दिन एक और खबर आती है.
सीतामढ़ी में रहने वाले सभी बंधुओं को दिन चार दिन पर बलात्कार की कहानिया पढने को मिलती है. मुझे यह नही समझ आता की खुद को प्रगतिशील देश का नागरिक समझूं या गर्त्शील देश का. जिस रास्ते हम जा रहे हैं वहां प्रगति की तो कल्पना ही नही की जा सकती.
आइये नज़र डालते हैं की किस प्रकार बलात्कार की राजधानी बनती जा रही है सीतामढ़ी.
१. २३ जनवरी २०१७ को परसौनी थाना के एक गाँव में पानी भारती हुयी किशोरी का सामूहिक बलात्कार किआ गया, और आजतक इस केस में आगे क्या हुआ , किसी को कोई जानकारी नही है. भाई, बलात्कार हुआ, केस दर्ज हुआ, पुलिस वालों ने बलात्कारिओं को पकड़ने के बदले , लड़की वालों के ऊपर ही सुलह करने की सलाह देने लगे. और अगर पुलिस वाले कहते हैं ऐसा नही हुआ तो मुझे बताएं की आरोपी किस जेल में सढ़ रहे हैं. खबर की लिंक http://www.livehindustan.com/news/muzaffarpur/article1-Gang-rape-with-undrteen-girl-in-sitamarhi-676311.html
२. २५ जनवरी २०१७, रीगा थाना क्षेत्र में दहेज़ प्रताड़ना करते हुए सास और ससुर ने गाँव के ४ लोगों को बुला कर अपनी ही बहु का सामूहिक बलात्कार करवाया. बलात्कार के बाद जंगल में फेंक आये. पता नही किस गृह नक्षत्र में ऐसे हैवानो का जन्म होता है . लिंक निचे है :http://hindi.oneindia.com/news/bihar/sitamarhi-a-newly-wed-women-was-raped-by-four-man-in-bihar-395965.html
३. 3 वर्ष पहले एक लड़की और उसकी माँ के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, कन्हौली थाना के अंतर्गत मारप कचौर की घटना है यह. http://navbharattimes.indiatimes.com/state/bihar/other-cities/gang-rape-with-girl-and-her-mother-in-sitamarhi/articleshow/44108904.cms
४. ४ साल पहले देवर ने अपनी भाभी के साथ बलात्कार किआ और फिर उसे जला कर मार डाला. http://hindi.news18.com/news/city-khabrain/177521.html
मुझे शर्म आती है की लेख लिखने के अलावा मैंने कुछ नही किआ. मगर शायद आज ही कुछ करने की शुरुआत करनी पड़ेगी, कुछ नही कर पाया तो जीवन भर खुद को कोसता रहूँगा, आपसे भी उम्मीद करता हूँ, की आप भी आगे आयें , प्रशासन को जगाने की जरुरत है. हमें सवाल करना होगा की पिछले १ साल में कितने बलात्कार हुए और कितनो को सज़ा हुयी.
“औरों के घर में चिंगारी देख कर कोसता रहा, न जाने किस पल मेरा बसेरा जल गया”
शुरुआत के लिए कोई समय बुरा नही है , बस हाथ पर हाथ धरे रहने से क्रांति कभी नही आती.