आज बुधवार को अखिल भारतीय विद्यालय परिषद के तत्वाधान में स्थानीय किरण चौक से मेहसौल चौक तक विरोध मार्च काला दिवस के रुप में बिहार सरकार के गुंडा शाही एवं परिषद के कार्यकर्ताओं में निर्मम लाठीचार्ज के विरोध में जिला संयोजक मणिकांत झा हिमांशु के अध्यक्षता में निकाली गई ।

परिषद के कार्यकर्ता इंटरमीडिएट के खराब रिजल्ट के खिलाफ इंटर काउंसिल के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे उसी वक्त नीतीश कुमार की तानाशाही सरकार द्वारा छात्रों पर निंदनीय लाठीचार्ज कराया गया जिसमें पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष मणिकांत एवं दिव्यांशु सहित दर्जनों कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है मौके पर उपस्थित नगर मंत्री वीरू कुमार जी ने कड़ी निंदा करते हुए वीरु कुमार जी ने कड़ी निंदा करते हुए सका जवाब मांगा आखिर कब तक इस तरह इंटरनेट क्रिकेट छात्रों के साथ संध्या किया जाएगा एवं क्या यह स्वतंत्र देश है अपना अधिकार मानने वाले के साथ बर्बरता जायज है नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए ।
उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाते हुए तुरंत निष्पक्ष जांच की मांग की है मौके पर राहुल था कुनाल सिंह अजय पंडित चंदन झा हेमंत चंदन सिंह शशि भूषण धर्मेंद्र सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे ।