
विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ सीतामढी एवं जिला प्रशासन द्वारा हाफ मैराथान दौर का आयोजन किया गया । जिसके उदघाटन जिला पदाधिकारी श्री राजीव रौशन जी ने हरी झंडी दिखा कर किया । जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष श्री डाँ. रविन्द्र कुमार यादव ने इसकी अध्यक्षता की ।

जिलाधिकारी ने पाक के पार्क बन रहे एक बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और उन्होंने यह बताया कि उस बिल्डिंग में केंद्रीय विद्यालय अस्थाई रूप से खोलने का विचार है और उस विद्यालय की जो आमदनी होगी उस से पार्क का विकास किया जाएगा । कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ हाफ मैराथन नगर उद्यान से शुरू होकर हॉस्पिटल रोड होते हुए किरण चौक मेहसौल चौक होते हुए अतिथि गृह थक गई और अतिथि गृह में इसका समापन हुआ आज पूरे रास्ते में जय सीतामढ़ी स्वच्छ सीतामढ़ी इस तरह के नारे में गूंजते रहें । रन फ़ॉर सीतामढ़ी में खुद जिलाधिकारी महोदय भी शामिल हुए उन्होंने पार्क से लेकर जिला अतिथि गृह तक पैदल चला ।
मौके पर सचिव श्री दिलीप कुमार यादव। पंकज रमण।राजीव कुमार काजू जिला सूचना पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी । प्रखण्ड पदाधिकारी डुमरा । अपर समाहर्ता एवं विभिन्न खेल संघों के सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित थे ।