·हेल्थ एंड वेल नेस सेंटर भुतही एवं सहियारा का उद्धघाटन सांसद सीतामढ़ी राम कुमार शर्मा , डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह एंव विधायक दिनकर राम ने किया। अब सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगो को कई स्वास्थ्य सुविधाए अपने आस पास ही होगी उपलब्ध ।
सेंटर में डॉ0, ग्रेड A नर्स, ANM, एंव एक प्रयोगशाला होगा। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कई स्वास्थ्य सेवाएं बहाल होगी । डीएम डॉ0 रणजीत कुमार सिंह ने कहा की स्वास्थ सुविधाओं का लाभ सहजता के साथ आपको अपने क्षेत्र में ही मिले ,इसको लेकर जिले मे और भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जायँगे।
सांसद राम कुमार शर्मा ने कहा कि लोगो को विशेष कर गरीब- गुरबों को अपने आस पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार दृढ़ संकल्पित हैं।