Friday, March 24, 2023
Google search engine
HomeNewsदेश दुनिया में नाम रौशन कर रही सीतामढ़ी की ये बेटियां ।

देश दुनिया में नाम रौशन कर रही सीतामढ़ी की ये बेटियां ।

Daughter’s Day .

आज 23 सितम्बर को ‘बेटी दिवस’ है ।

विशेष आर्टिकल (रंजीत पूर्बे )

माँ जानकी जन्मभूमि सीतामढ़ी प्रतिभाओं के मामले में काफ़ी उर्वर है। यहाँ की कई बेटियां आसमान की बुलंदियां छू रही। राज्य से लेकर देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक यहां की बेटियां ख्याति अर्जित की है । आये एक विस्तृत नजर डालते हैं ।

महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल सीतामढ़ी की ये बेटियाँ :

1) आशा खेमका : ब्रिटेन की नॉटिंघमशायर कॉलेज की प्रिंसिपल श्री मति आशा खेमका एक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद है । ब्रिटेन के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार DBE (Dame Commander of British Empire) से सम्मानित आशा जी को हाल ही में एशियाई बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था ।

2) पल्लवी विश्वास : सीतामढ़ी के प्रसिद्ध शिल्पकार और जानकी उदभव प्रतिमा के निर्माणकर्ता श्री फणीभूषण विश्वास जी की सुपुत्री श्री मति पल्लवी विश्वास नृत्य,संगीत,नाटक,अभिनय,स्टेज एंकरिंग जैसे कला क्षेत्र में बिहार में एक चर्चित नाम है । राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल के हाथों सम्मानित हो चुकी पल्लवी विश्वास जी को प्रत्येक साल सीतामढ़ी महोत्सव में विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है । इनका पूरा परिवार नृत्य-संगीत के बीच बसा है । पति श्री अविनय काशीनाथ जी संगीतकार है । पुत्र आयुर्माण यास्क संगीत और तबला वादन जैसे विधा में ही स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहा तो मात्र 5 साल की नन्ही पुत्री काशिका अभी से भरतनाट्यम और कथक नृत्य सिख रही ।

3) आशा प्रभात : साहित्य जगत में सीतामढ़ी का मान सम्मान बढ़ा रही प्रसिद्ध हिंदी उर्दू लेखिका आशा प्रभात । इनकी रचनाओं का पाकिस्तान,बंग्लादेश और इंग्लैंड में भी बहुत डिमांड है । दूरदर्शन और अकाशवाणी से इनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है । साहित्य अकादमी द्वारा इनकी रचनाएं कई विभिन्न भाषाओं में अनुवादित हो चुका है । साहित्य सेवा सम्मान, उर्दू सम्मान, वुमन ऑफ द ईयर जैसे ढेरों पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है लेखिका आशा प्रभात । मैं जनकनंदिनी इनकी नई रचना है ।

4) भावना द्विवेदी : कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी जी की पत्नी भावना जी एक साहसी और कर्मठ महिला की मिसाल है । उनकी बड़ी पुत्री नेहा द्विवेदी डॉक्टर है जो एक आर्मी ऑफिसर से ही विवाहित हैं तो छोटी पुत्री दीक्षा द्विवेदी एक लेखिका और स्टोरी टेलिंग वेबसाइट अक्कर बक्कर की संस्थापिका । दीक्षा ने हाल ही में ‘लेटर्स फ्रॉम कारगिल’ नाम की एक बुक लिखी । जिसमे उन्होंने देश के सैनिको और उनके परिवारों की संवेदना,अनुभव,सैनिको द्वारा परिवार को लिखे गए पत्र आदि का बड़ा ही मार्मिक और सजीव चित्रण की है ।

5) रत्ना वीरा : दूरदर्शन पर प्रसारित दोपहर आंखों देखी की सीनियर जॉर्नलिस्ट नलिनी सिंह की सुपुत्री रत्ना वीरा एक लेखिका है । उनकी पहली उपन्यास ‘डॉटर बाई कोर्ट आर्डर’ इंडिया की बेस्ट सेल्लिंग बुक रही । लन्दन से उच्च शिक्षा प्राप्त रत्ना जी स्टीफेंस कॉलेज में लेक्चरर हैं। उन्होंने अपनी दूसरी उपन्यास ‘इट्स नॉट अबाउट यू’ लिखी है । अपने लेखनी की माध्यम से समाज और समाज मे स्त्रियों की स्थिति को बड़े ही कलात्मक ढंग से उजागर करने के कारण इनकी उपन्यास काफी चर्चित रही है ।

6) सीतामढ़ी की बेटी प्रतिभा प्रिया अपने नाम के अनुसार ही कई विभिन्न प्रतिभाओं की धनी हैं ।
प्रतिभा उर्फ शिल्पी राज्यस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं । नेशनल में ईस्ट जोन में बीआर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय को दो बार प्रतिनिधित्व कर चुकी है । वर्तमान में दिल्ली के फाइव स्टार होटल ली मिरिडियन में सेलिब्रेटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं । गोआ के राज्यपाल मृदुला सिन्हा जी के हाथों ‘प्रेरणा’ अवार्ड से सम्मानित हो चुकी शिल्पी रुन्नी सैदपुर के अथरी गाँव की रहनेवाली हैं । इनके पिता का नाम श्री मणिभूषण शर्मा और माता का नाम श्रीमती शारदा शर्मा है । अथरी हाई स्कूल और मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज से पढ़ाई करने वाली शिल्पी अपने स्कूल कॉलेज के दिनों से ही काफी प्रतिभावान है । स्कूल कॉलेज में स्पोर्ट्स आदि में कई पुरस्कार जीत चुकी है । शिल्पी एनसीसी की भी बेस्ट कैडेट रही है । दिल्ली के थल सैनिक कैम्प और आगरा के एडवांस्ड लीडरशिप कैम्प में मैप रीडिंग कॉम्पिटिशन में भी शिल्पी को गोल्ड मेडल मिला । शूटिंग में भी अवार्ड मिला । एनसीसी में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार झारखण्ड के एनसीसी निदेशालय द्वारा शिल्पी को सम्मानित किया गया । अब दिल्ली के जनपथ स्थित हाई प्रोफाइल पाँच सितारा होटल ली मीरीडियन में सेलिब्रेटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं जहाँ रोजाना बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार, नेशनल खिलाड़ी को ये फिटनेस में ट्रेनिंग देती हैं ।

7) बड़ी खुशी की बात है कि सीतामढ़ी की रहनेवाली नैना पाठक मुम्बई में एक बॉलीवुड अभीनेत्री और मॉडल हैं ।उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘परवेज मुशर्रफ’ शीघ्र ही रिलीज होनेवाली है । नैना पाठक का जन्म 15 फरवरी 1993 को सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड के महुआइन गाँव मे हुआ । उनके पिता का नाम श्री त्रिपुरारी पाठक और माता का नाम ममता पाठक हैं । नैना का नानी गाँव रीगा प्रखंड के बखरी कुसुमपुर गाँव मे है । ननिहाल में ही नैना का बचपन बीता । उनकी स्कूली पढ़ाई रीगा मिल चौक स्थित मध्य विद्यालय से हुआ । फिर आगे की पढ़ाई पटना से की । वर्तमान में नैना पाठक का परिवार पटना में ही रहते हैं । 2012 में नैना पाठक बॉलीवुड इंडस्ट्री में इंट्री की । नैना पाठक कई सारे धारावाहिक में काम कर चुकी है । स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल अर्जुन, सोनी टीवी पर प्रसारित हमसफ़र, हॉटस्टार पर प्रसारित लौट आओ तृषा में नैना ने महत्वपूर्ण रोल निभाई है । फैशन इंडस्ट्री , गारमेंट्स कंपनी आदि के लिए ढेर सारे फ़ोटो शूट कर चुकी नैना कई विज्ञापन में भी काम कर चुकी हैं। अब जल्द ही बॉलीवुड फिल्म #Parvez_vs_Musharraf रिलीज़ होने वाली है जिसमे मुख्य अभिनेता #आमीर_घानी और अभिनेत्री #नैना_पाठक है । टीसीएम प्रोडक्शन के बैनर तले बन इस रोमांटिक और कॉमेडी मूवी के निर्देशक राफ़त अब्बास अली है ।

8) प्रीति सुमन : अभिनय, गायन और निर्देशन जैसे कला क्षेत्र में एक बड़ा नाम प्रीति सुमन टीवी सीरियल सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, संतोषी माँ में काम कर चुकी हैं। भोजपुरी, मैथिली, हिंदी में 50 से ज्यादा गाना रिलीज हो चुकी है । इनकी कविताएं, कहानी, गीत आदि कई टीवी शो, बुक फेयर, फ़िल्म फेस्टिवल की बुक आदि में प्रकाशित हो चुकी है। बिहार शताब्दी समारोह के लिए भी इन्होंने गीत लिखी है ।

9) IIT के लिए क्वालीफाई करनेवाली सीतामढ़ी की बेटी रिषिका जायसवाल निःसंदेह एक बड़ी उप्लब्धि हासिल की है । पटना में माननीय मंत्री द्वारा ऋषिका को सम्मानित किया गया । सीतामढ़ी डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह जी के द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया गया । बैरगिनिया स्थित ‘ब्लूमिंग बड्स इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल’ के डायरेक्टर रितेश जायसवाल जी की पुत्री है रिषिका जायसवाल । रिषिका को #IIT_Jammu में मैकेनिकल इंजिनीयरिंग ब्रांच मिला है ।

10) सीतामढ़ी की बेटी आकांक्षा सिंह बंगलोर में फैशन डिज़ाइनर है । बंगलोर में उनकी खुद की बुटीक है जिसका नाम है ”अवतार” । अब जल्द ही सीतामढ़ी में नई बुटीक स्टार्ट करने की उनकी योजना है। इसतरह का स्टार्टप अच्छा है। सीतामढ़ी की बेटियों द्वारा इसतरह का इनिसिएटिव लेना एक अच्छी

शुरुआत है । आकांक्षा सिंह बंगलोर स्थित INIFD से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की है । फिर बंगलोर के NIFT से एक वर्षीय कोर्स की । आकांक्षा ने दो कन्नड़ फ़िल्म में कॉस्टयूम डिज़ाइनर के रूप में भी काम कर चुकी है। एक बॉलीवुड फिल्म से भी हाल ही में उन्हें कॉस्टयूम डिजाइनिंग का ऑफर आया है। प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता दर्शन को भी उन्होंने स्टाइल दिया है। बंगलोर फैशन वीक समेत देश के कई अलग अलग शहरों में अपनी डिज़ाइन प्रस्तुत कर चुकी है । मुम्बई की बड़ी फैशन डिज़ाइनर डिम्पल मेहता समेत कई अन्य चर्चित फैशन डिज़ाइनर के साथ काम कर चुकी है ।

11) सीतामढ़ी की बेटी अंशु प्रिया मुम्बई में एक फैशन डिज़ाइनर है । मुम्बई स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी #NIFT से बैचलर डिग्री करने के बाद अभी #DISRUPT नामक फैशन ब्रांड के साथ काम कर रही है। ये ब्रांड अभिनेता और एमटीवी रोडीज़ से चर्चित रणविजय सिंह का है । सरस्वती विद्या मंदिर की पूर्व छात्रा अंशु प्रिया को निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम में देश भर में 139 वीं रैंक मिली थी । वाह, बहुत बधाई । लेडीज, जेन्स और किड्स के लिए अंशु कॉस्टयूम डिज़ाइन भी करती हैं ।सीतामढ़ी की बेटी मुम्बई स्थित नेशनल फैशन इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे बड़े संस्थान से पढ़कर अब एक बड़े फैशन ब्रांड के साथ काम कर रही है । ये बहुत अच्छी बात है । अंशु बताती है जल्द ही मुम्बई में, और फिर सीतामढ़ी में अपना खुद की फैशन बुटीक खोलेगी । सीतामढ़ी की बेटी द्वारा अपने जिला में इस तरह की स्टार्टअप निश्चित ही स्वागत योग्य है । और काफी सराहनीय है ।

12 ) नंदना भारद्वाज : गुवाहटी स्थित भारत सरकार की संस्था आईएएसएसटी में शोध वैज्ञानिक नंदना केंद्रीय विद्यालय, सुतिहारा,जवाहर नगर की छात्रा रही हैं । इन्होंने आईआईटी,खरगपुर से बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी की डिग्री ली और आगे की उच्च शिक्षा सिंगापुर स्थित एंटीयू से ली हैं।

13 ) शिल्पा श्रीवास्तव : सीतामढ़ी की उभरती हुई गायिका शिल्पा नृत्य,संगीत में कई राज्यस्तरीय पुरस्कार जीत चुकी है । अभी हाल ही में इंदौर में आयोजित एक म्यूजिक कांटेस्ट में भी सेलेक्ट हुई है ।

14) उमा ठाकुर : सीतामढ़ी की नवोदित गायिका उमा हाल ही में पटना में आयोजित एक सिंगिंग कॉन्टेस्ट में सेलेक्ट हुई ।

15) शिवानी भाटिया : टीवी पर चर्चित शो सुरों का महासंग्राम की उपविजेता रही शिवानी एक प्रोफेसनल सिंगर है । दिल्ली,एनसीआर,पंजाब आदि में इनके म्यूजिक शो का खूब आयोजन किया जाता है ।

16) रश्मि कुमारी : बक्सर में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता रही सीतामढ़ी की बेटी रश्मि । रश्मि अब ‘दंगल गर्ल’ के नाम से जानी जाती है । वह कुश्ती में कई प्रतियोगिता जीत चुकीहै ।

17) मेनका कुमारी : राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मेनका के ऊपर हाल ही में यूनाइटेड नेशन वालंटियर्स,दिल्ली की टीम द्वारा एक डॉक्युमेंट्री बनाई गई है । नेहरू युवा केन्द्र की इसमे विशेष भूमिका रही । एक ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी मेनका द्वारा कई बार राष्ट्रीय कबड्डी खेलना काबिल ए तारीफ है । वह अभी वर्तमान में सीतामढ़ी के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक है । जहां वह बालिकाओं को कबडी का गुर सीखा रही हैं ।

18) पूजा कुमारी : सीतामढ़ी की साइकिलिस्ट पूजा नेशनल खेल चुकी है । अभी हाल ही में राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में इन्होंने गोल्ड जीती । पूजा कई बार राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व की, कई बार जीती भी ।

19) नेहा सिंह : 2014 में मिस बिहार की विजेता रही रुन्नी सैदपुर की नेहा ।

20) निधि सिन्हा : कोलकाता में आयोजित कराटे की एक नेशनल प्रतियोगिता में इन्होंने जीत दर्ज की ।

21) सरिता कुमारी : भारोत्तोलन में सीतामढ़ी की सरिता कुमारी नेशनल खेल चुकी हैं । सरिता भी वेट लिफ्टिंग में कई पुरस्कार जीत चुकी ।

22) ज्ञानदा भारती, दीपशिखा और अनामिका : सीतामढ़ी के इन तीनो बेटियों का चयन बिहार महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। ज्ञानदा को बिहार टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।

23) मधुबाला जी : चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में सीतामढ़ी की मधुबाला जी तीन लाख बीस हज़ार रुपये जीती थी ।

24) प्रभावती : दिव्यांग विद्यालय, डुमरा,सीतामढ़ी की प्राचार्या अपना सम्पूर्ण जीवन दिव्यांगों को समर्पित कर चुकी है । इनकी सेवा विशेष काबिल ए तारीफ है । सभी दो दिन पहले ही पटना में बिहार के राज्यपाल द्वारा इन्हें पुरस्कृत किया गया है ।

25) पूनम मिश्रा : साईं जन विकास फाउंडेशन नामक अपनी संस्था के द्वारा सीतामढ़ी से दिल्ली तक समाजसेवा करती हैं पूनम जी । गरीब और असहाय लड़कियों की सामूहिक शादी आयोजन करना, बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था करवाना, आपदा के समय पीड़ितों की सेवा करना इनके संस्था का प्रमुख उद्देश्य है ।

26) श्रेया रंजन : सीतामढ़ी की बेटी श्रेया ने हरियाणा में राज्यस्तरीय चेस कॉम्पिटिशन में 2nd रनर अप रही । यानी पूरे राज्य में शतरंज प्रतियोगिता में श्रेया को तीसरा स्थान मिला । इससे पूर्व अम्बाला में आयोजित एक शतरंज प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीती थी ।

27 ) उर्वशी कुमारी : सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड के पटदौरा गांव की उर्वशी यूपीएससी परीक्षा पास कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है । उर्वशी को सिविल सर्विसेज परीक्षा में 788 वां रैंक मिला है । उर्वशी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है । मुजफ्फरपुर के डीएवीसे 10 वीं और रांची के डीएवी से 12 वीं पास की । आईआईटी, गुवाहाटी से बीटेक डिग्री प्राप्त उर्वशी सम्भवतः भारतीय रेलवे यातायात सेवा ( IRTS) के लिए चुनी गई है ।

28) दीक्षा सिंह राजपूत : सीतामढ़ी की डांसर दीक्षा को चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल डांस कॉम्पीटीशन में सिल्वर मेडल मिला । दीक्षा कई डांसिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ली और जीती भी । वर्तमान में सीतामढ़ी में ही दीक्षा बच्चों को डांसिंग का प्रशिक्षण देती हैं।

29) अनुपम कुमारी : पुपरी प्रखंड की अनुपम कृषि से अर्जित की देश स्तर पर ख्याति । दूरदर्शन की रियलिटी शो महिला किसान अवार्ड के लिए सीतामढ़ी की इस बेटी का चयन हो चुका । राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुकी है अनुपम । हाल ही में इनके ऊपर एक डॉक्युमेंट्री भी शूट की गई है । मशरूम की खेती करके आत्मनिर्भर बनकर इन्होंने महिलाओं तथा सम्पूर्ण समाज मे एक नया संदेश दिया है ।

30 ) नेहा कुमारी : सीतामढ़ी के नेहा अपने पेंटिंग के माध्यम से एक सन्देश दे रही । इनकी पेंटिंग की सराहना मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी कर चुके । हाल ही में नेहा ने जानकी जन्म को लेकर बनाई गई पेंटिंग सीतामढ़ी डीएम को भेंट की । जिलाधिकारी ने भी नेहा की सराहना करते हुए उसका मनोबल बढ़ाया । नेहा की जानकी उदभव वाली पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रहा है ।

31) निकिता गोस्वामी : निकिता, सीतामढ़ी की नवोदित कालाकार है । सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस हो या सीतामढ़ी युवा महोत्सव । निकिता हर मौके पर नृत्य प्रदर्शन करके सबका मन मोह लेती है । और पूर्व सीतामढ़ी जिला अधिकारी श्री राजीव रौशन और प्रतिमा वर्मा द्वारा सम्मानित हो चुकी है निकिता ।
इससे पूर्व भी बहुमुखी प्रतिभा की धनी और सीतामढ़ी की बेटी निकिता अन्य कई मौके पर अपने प्रदर्शन से सीतामढ़ी का नाम रौशन कर चुकी है ।

सीतामढ़ी फेसबुक पेज की पहल : आई लव सीतामढ़ी प्रिंटेड टीशर्ट में देश विदेश से सीतामढ़ी की बेटियों की ये तस्वीर :

और भी बहुत महिलाएं और बेटियां है सीतामढ़ी में जो समाज के लिए अच्छा काम कर रही । राजनीति क्षेत्र में सीतामढ़ी में कई बेटियां, यहां की कई महिलाएं सक्रिय हैं । वर्तमान में गायत्री देवी, रंजू गीता, सुनीता सिंह चौहान, मंगिता देवी विधान सभा मे प्रतिनिधित्व कर रही । गुड्डी चौधरी, नगीना देवी आदि भी राजनीति में काफी सक्रिय हैं। चिकित्सा, समाज सेवा आदि में कई अन्य सक्रिय हैं। सभी को शुभकामनाएं। समयाभाव के कारण सारा डिटेल तो नहीं लिख पाया । फिर भी डाटा कलेक्ट कर एक कोशिश किया हूँ आप सब तक आज बेटी दिवस / Daughter’ Day पर सीतामढ़ी की कुछ बेटियां और महिलाओं से आपको रूबरू कराने का । कोई त्रुटि हो तो माफी ।। और हाँ, अच्छा लगे तो शेयर जरूर कीजियेगा ।

गर्व है हम सभी सीतामढ़ी वासी को आप सभी पर । आप सभी सीतामढ़ी का नाम रौशन कर रही । बहुत बहुत शुभकामनाएं आप सभी को ।

( Ranjeet Purbey )

सीतामढ़ी_पेज #आपको_रखे_अपडेट । 77,000 Followers के साथ सीतामढ़ी का सबसे बड़ा वेब परिवार । सीतामढ़ी का न.1 सोशल वेब पोर्टल ।

Like : http://facebook.com/Sitamarhi
Visit : http://www.Sitamarhi.Org

Thanks ! Sitamarhi Web Family

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Anand Kumar Upadhyay on श्रमिक स्पेशल
ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव on जिला स्तरीय पोषण मेला कल से शुभारम्भ ।
Navnita Singh on School of my dreams.
Bibhuti Rajput on School of my dreams.
Ramjapu kumar on जिन्दगी
navnita on रिश्ते
Atish Ranjan on एक कप चाय
राम सिंघानियाँ on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on “कर्कशा”
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
Shrishyam Sharma on बाल मज़दूरी
हृषिकेश कुमार चौधरी on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on How was Sitamarhi.org Launched?