Sunday, March 19, 2023
Google search engine
HomeNewsसीतामढ़ी की NH-527 C पर उतारा जा सकेगा लड़ाकू विमान ।

सीतामढ़ी की NH-527 C पर उतारा जा सकेगा लड़ाकू विमान ।

—News published in 2019—-

 

भूतल एवम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 28 फरवरी,गुरुवार को बिहार को 6,942.37 करोड़ रुपये की लागत की सोलह परियोजनाओं की जो सौगात दी, उनमें बहुप्रतीक्षित परियोजना ” मझौली-चरौत ” NH- 527 C का शिलान्यास भी शामिल है । 537 करोड़ 14 लाख की लागत से बनेगा यह सड़क ।

उत्तर बिहार के चार जिलों से गुज़रगी एनएच 527 सी । इस सड़क के बनने से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा र मधुबनी के लाखों लोगों को राहत मिलेगी । साथ ही नेपाल से सडक सम्पर्क बढेगा । लगभग 20 साल पुरानी मांग पूरी होने से क्षेत्रवासियों में खुशी है ।

 

मझौली-चरौत नेशनल हाइवे 527 सी के 64.2 किमी सड़क बनाने का शिलान्यास कल गुरुवार को हुआ । 537.14 करोड़ की लागत से बननेवाले इस सड़क का शिलान्यास रिमोट द्वारा छपरा स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया । वहीं सीतामढ़ी के नानपुर मध्य विद्यालय,बहेड़ा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम स्थल पर सांसद रामकुमार शर्मा और डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर शुभ काम की शुरुआत की ।

 

64 किमी के इस हाइवे में चार बड़े पूल सहित कुल 16 पूल होंगे । यह देश का पांचवा और बिहार का पहला ऐसा सड़क होगा जिसपर जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमान उतर सकेगी और उड़ान भर सकेगी । यह सड़क पूर्णरूपेण कंक्रीट से बनेगी ।

सांसद रामकुमार शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ को लेकर वो 4 साल से प्रयासरत थे । अब सड़क बनने की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पांच से दस दिनों में सके बनने का काम शुरू हो जाएगा । उन्होंने बताया कि 64 किमी लंबे इस सड़क से सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,मधुबनी और दरभंगा जिले के लगभग एक करोड़ आबादी को सीधा लाभ होगा । यह सड़क अत्यंत पिछड़े क्षेत्र से गुज़रगी । इस कारण यहां के लोगों के जीवन मे क्रान्तिकारी परिवर्तन होंगे ।

सीतामढ़ी जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह सड़क सीतामढ़ी के विकास में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा । इस सड़क के बनने से यहां के लोगों का जिला मुख्यालय से जुड़ाव और भी आसान हो जाएगा । लोगों को आवागमन में सुविधा होगी । यह सड़क आगे नेपाल से जुड़ जाएगी । इससे सीतामढ़ी में पर्यटन, व्यापार एवम उद्योग धंधे में तेजी आएगी । सड़क परिवहन को नई गति मिलेगी ।

 

आसपास के ग्रामीणों और लोगों में भी इस सड़क को लेकर काफी खुशी देखी गयी । एन एच के शिलान्यास होने पर स्थानीय लोगों का कहना था इसके बनने से जिला मुख्यालय के साथ साथ मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले से आवागमन आसान हो जाएगा । कार्यक्रम स्थल पर पुपरी एसडीओ धनंजय कुमार, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ नौशाद आलम, कार्यपालक अभियंता राजकुमार, एनएचएआई के कृष्ण प्रसाद, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद थे ।

इस सड़क निर्माण के लिए दो साल का समय निर्धारित किया गया है । शिलान्यास से पहले ही इसके निर्माण के लिए टेंडर फाइनल कर लिया गया था । निर्माण कार्य मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है ।

इस सड़क के बनने से घटेगी नेपाल की दूरी । 527 सी सड़क बोचहां मैठी टॉल प्लाजा के पास मझौली से शुरू होगी और सीतामढ़ी में नेपाल सीमा के पास चरौत तक जाएगी । मुजफ्फरपुर के बोचहां,कटरा और गायघाट प्रखंड के नौ गाँव, दरभंगा में चार गाँव,मधुबनी के तीन गाँव और सीतामढ़ी के 14 गाँव से होकर गुजरेगी । मुजफ्फरपुर से नेपाल सीमा की दूरी घटने के साथ ही दरभंगा और सीतामढ़ी के बीच भी दूरी घटेगी । इसके बनने से बसघट्टा में बागमती नदी पर पूल का निर्माण होगा । लोगों को बाँस की चचरी पुल पर टैक्स देकर नहीं जाना पड़ेगा ।

इस तरह यह सड़क उत्तर बिहार के चार जिलों के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क है । सीतामढ़ी के लिए तो एक सौगात की तरह है एन एच 527 सी । आनेवाले समय मे यह सड़क सीतामढ़ी के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।

स्रोत : हिंदुस्तान समाचार पत्र ।

 

जय जानकी । जय सीतामढ़ी ।

लाइक कीजिये #सीतामढ़ी_पेज http://facebook.com/Sitamarhi और जुड़े रहिये अपने शहर सीतामढ़ी से ।#Sitamarhi_Page सीतामढ़ी का सबसे बड़ा वेब पोर्टल है । फेसबुक पर इसके 87 हज़ार Followers हैं । सीतामढ़ी यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कीजिये । सीतामढ़ी सम्बंधित ढेर सारे वीडियो आप देख पाएंगे : http://Youtube.com/SitamarhiPage

आर्टिकल : रंजीत पूर्बे

Thanks !!!Sitamarhi Web Family

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Anand Kumar Upadhyay on श्रमिक स्पेशल
ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव on जिला स्तरीय पोषण मेला कल से शुभारम्भ ।
Navnita Singh on School of my dreams.
Bibhuti Rajput on School of my dreams.
Ramjapu kumar on जिन्दगी
navnita on रिश्ते
Atish Ranjan on एक कप चाय
राम सिंघानियाँ on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on “कर्कशा”
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
Shrishyam Sharma on बाल मज़दूरी
हृषिकेश कुमार चौधरी on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on How was Sitamarhi.org Launched?