#Kumar_Gaurav #IAS <3
#SDM #Sitamarhi 😊
ऑफिसर हो तो ऐसा 👍
राष्ट्रधर्म ने भावनाओं पर लगाया कर्तव्य का अंकुश ।
लॉक डाउन के दौरान दादी के निधन की सूचना मिलने के वावजूद अंतिम क्रिया में अपने पैतृक घर नहीं गए ,बल्कि एसडीएम के रूप में सीतामढ़ी में अपने ड्यूटी निभाते रहे यह युवा आईएएस अधिकारी ।।

सदर अनुमण्डल पदाधिकारी,सीतामढ़ी,कुमार गौरव के जज्बे की सराहना पूरे सीतामढ़ी में हो रही है। जब सारा भारत लॉक डाउन है तो दिन-रात एक कर वे अपने कर्तव्य पर डटे है। गौरतलब हो कि शनिवार को उनकी दादी का देहांत हो गया था, उन्हें अपने घर पर होना चाहिये था,परंतु वे सीतामढ़ी में बाहर से पहुचे मजदुरो को स्क्रीनिग करवाकर सकुशल उनके घर तक पहुँचा रहे थे,वही दूसरी तरफ जिले वासियो को आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न हो इसको लेकर भी कई दुकानदारों से मिलकर उन्हें होम डिलीवरी के लिए राजी कर रहे थे।
मुंगेर जिला निवासी कुमार गौरव 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, पिछले ही वर्ष सीतामढ़ी सदर के अनुमंडलाधिकारी (SDM) के पद पर पदस्थापित हुए थे ।
जिला प्रशासन सीतामढ़ी ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि……….
हम सभी बाहर काम कर रहे है ताकि आप घर मे महफूज रहे। हमारी मदद करे ताकि हम आपकी मदद कर सके।
साभार : District Administration Sitamarhi