
कोरोना वायरस से अभी तक दुनिया भर में 37 हजार से अधिक मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के मामले 7 लाख 82 हजार के पार पहुंच चुकी है.
भारत में Corona वायरस से जूझ रहा है. भारत में 13 सौ से अधिक मामले पाए गए हैं अब तक कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सरकार ने इससे बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों की Lockdown की घोषणा कर चुकी है.
कोरोनो वायरस संक्रमण के लक्षण क्या हैं?

Corona वायरस शरीर में पहुंचने के बाद फेफड़ों में संक्रमण करता है. इस कारण बुखार सूखी खांसी हो सकती है और उसके बाद सांस लेने में परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है.
आमतौर पर इस संक्रमण के लक्षण दिखने में 5 दिन लगते हैं लेकिन कुछ मामलों में वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके लक्षण दिखने में कुछ अधिक दिन भी लग सकते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शरीर में वायरस पहुंचने और लक्षण दिखने मैं समय 14 दिनों का हो सकता है जबकि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यह समय 24 दिनों तक का हो सकता है.
कितना घातक है कोरोना वायरस?
इस वायरस से संक्रमण के तुलना में मरने वालों की संख्या बेहद कम है. आंकड़ों की मानें तो मृत्यु दर केवल 1 से 2% है.
56000 संक्रमित व्यक्तियों पर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन यह बताता है कि
•6 फ़ीसदी लोग इस वायरस के कारण गंभीर रूप से बीमार हुए. इनमें फेफड़े फेल होना, सेप्टिक शॉक, ऑर्गन फेल होना और मौत का जोखिम था.
• 14 फ़ीसदी लोगों में संक्रमण के गंभीर लक्षण देखे गए. इनमें सांस लेने में दिक्क़त और जल्दी-जल्दी सांस लेने जैसी समस्या हुई
• 80 फ़ीसदी लोगों में संक्रमण के मामूली लक्षण देखे गए, जैसे बुखार और खांसी. कइयों में इसके कारण निमोनिया भी देखा गया.

TOLL FREE NUMBER FOR CORONA INDIA CENTRAL GOVERNMENT : 1075
Article by : Pushpanjay Kumar