
बिहार केे मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के गिदरगंज गांव में एक मस्जिद में तबलीगी जमात से आए लोगों के बारे में जानकारी लेने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच मंगलवार को तीखी झड़प हो गई
इस मामले में पुलिस टीम पर हमले और पत्थरबाजी के आरोप में केस दर्ज किए हैं वहीं ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और गोली भी चलाई. घटना से जुड़े वीडियो और खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पुलिस के मुताबिक मस्जिद में मंगलवार की शाम सोशल डिस्टेंसिंग समझाने और बाहरी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया .
इस मामले में दर्ज की गई है फायर के अनुसार हमलावरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिससे अंचल अधिकारी सहित अन्य कर्मी जख्मी हो गया .
पुलिस का आरोप है कि ग्रामीणों की ओर से फायरिंग भी की गई है मामला बढ़ता देख को किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलना पड़ा .
झंझारपुर के DSP अमित सरन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया पुलिस उस गांव की मस्जिद में पता करने गई थी कि क्या दिल्ली में तबलीगी जमात में हुए कार्यक्रम से लौट कर कोई व्यक्ति वहां रुके हुए हैं .
घटना को लेकर मधुबनी एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बीबीसी को बताया थानाध्यक्ष को मस्जिद में भी रबारी लोगों के होने की सूचना मिली थी इस पर कार्रवाई के लिए जब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की टीम पहुंची तो ग्रामीणों के एक गुट ने अचानक हमला बोल दिया .
उन्होंने बताया हमलावरों पर एफ आई आर दर्ज कर वीडियो और पूछताछ के आधार पर पहचान कर इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं ग्रामीणों ने भी पुलिस पर आरोप लगाया जबकि पुलिस का कहना है कि वे ग्रामीण को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझा रहे थे तब उन पर हमला हुआ.
दूसरी तरफ ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर नमाज में सजदे के समय लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है इस संबंध में हमने ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की लेकिन में बात करने से इनकार कर दिया .
Article by Pushpanjay Raj