Tuesday, March 28, 2023
Google search engine
HomeArticlesतबलीग़ी जमात मामले में पूछताछ करने गई पुलिस पर हमला

तबलीग़ी जमात मामले में पूछताछ करने गई पुलिस पर हमला

बिहार केे मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के गिदरगंज गांव में एक मस्जिद में तबलीगी जमात से आए लोगों के बारे में जानकारी लेने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच मंगलवार को तीखी झड़प हो गई

इस मामले में पुलिस टीम पर हमले और पत्थरबाजी के आरोप में केस दर्ज किए हैं वहीं ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और गोली भी चलाई. घटना से जुड़े वीडियो और खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पुलिस के मुताबिक मस्जिद में मंगलवार की शाम सोशल डिस्टेंसिंग समझाने और बाहरी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया .

इस मामले में दर्ज की गई है फायर के अनुसार हमलावरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिससे अंचल अधिकारी सहित अन्य कर्मी जख्मी हो गया .

पुलिस का आरोप है कि ग्रामीणों की ओर से फायरिंग भी की गई है मामला बढ़ता देख को किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलना पड़ा .

झंझारपुर के DSP अमित सरन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया पुलिस उस गांव की मस्जिद में पता करने गई थी कि क्या दिल्ली में तबलीगी जमात में हुए कार्यक्रम से लौट कर कोई व्यक्ति वहां रुके हुए हैं .

घटना को लेकर मधुबनी एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बीबीसी को बताया थानाध्यक्ष को मस्जिद में भी रबारी लोगों के होने की सूचना मिली थी इस पर कार्रवाई के लिए जब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की टीम पहुंची तो ग्रामीणों के एक गुट ने अचानक हमला बोल दिया .

उन्होंने बताया हमलावरों पर एफ आई आर दर्ज कर वीडियो और पूछताछ के आधार पर पहचान कर इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं ग्रामीणों ने भी पुलिस पर आरोप लगाया जबकि पुलिस का कहना है कि वे ग्रामीण को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझा रहे थे तब उन पर हमला हुआ.

दूसरी तरफ ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर नमाज में सजदे के समय लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है इस संबंध में हमने ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की लेकिन में बात करने से इनकार कर दिया .

Article by Pushpanjay Raj

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Anand Kumar Upadhyay on श्रमिक स्पेशल
ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव on जिला स्तरीय पोषण मेला कल से शुभारम्भ ।
Navnita Singh on School of my dreams.
Bibhuti Rajput on School of my dreams.
Ramjapu kumar on जिन्दगी
navnita on रिश्ते
Atish Ranjan on एक कप चाय
राम सिंघानियाँ on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on “कर्कशा”
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
Shrishyam Sharma on बाल मज़दूरी
हृषिकेश कुमार चौधरी on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on How was Sitamarhi.org Launched?