
कुछ खाने पर स्वाद महसूस ना होना और किसी चीज की गंध महसूस ना होना भी कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है.यह दावा ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने किया है
लंदन के किंग्स कॉलेज की एक टीम ने Corona वायरस के संदिग्ध लक्षण एक ऐप में रिपोर्ट करने वाले करीब 400000 लोगों के Data का अध्ययन किया है.
आम सर्दी के साथ ही सांस लेने में तकलीफ जैसी कई लक्षणों के अलावा स्वाद और गंध का महसूस ना होना भी Corona वायरस का लक्षण हो सकता है .
विशेषज्ञों का कहना है कि बुखार और खांसी अब भी virus के संभावित महत्वपूर्ण लक्षण है जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए .
अगर आपके साथ या आसपास रहने वाले किसी भी शख्स को तेज बुखार और खांसी की समस्या है तो उन्हें घर में ही रहना चाहिए ताकि दूसरों को वायरस का संक्रमण ना हो .
Study से क्या पता चला ?
किंग्स कॉलेज के शोधकर्ताओं ने Corona के संभावित लक्षणों के बारे में जानकारी जुटाना चाहते थे ताकि ओ विशेषज्ञों की इसे समझाने और इससे लड़ने में मदद कर सकें .
आंकड़ों के मुताबिक
• 53% लोगों ने थकान की शिकायत की
• 29% लोगों ने लगातार खांसी आने की बात कही
• 28% में सांस लेने में तकलीफ बताएं
• जबकि 18% लोगों ने कोई गंध सूंघना किसी तरह का स्वाद चखने में असमर्थता जताई.
सूंघने और स्वाद चखने की क्षमता खत्म होने को कोरोना वायरस का प्रमुख लक्षण माना जा सकता है?
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी यह मरने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन और पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने अभी इन्हें प्रमुख लक्षणों की सूची में शामिल नहीं किया है .
ENT UK ब्रिटेन में आंख नाक गला विशेषज्ञ डॉक्टरों का प्रतिनिधि समूह का मानना है कि अगर करोना वायरस संक्रमित लोग गंध और स्वाद खत्म होने की शिकायत कर रहे हैं तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है लेकिन ऐसा सिर्फ Corona संक्रमण में ही हो यह जरूरी नहीं.
किंग्स कॉलेज के शोधकर्ताओं का कहना है कि स्वाद और गंध खत्म होने को कोविड-19 के कुछ अतिरिक्त लक्षण माना जा सकता है . लेकिन कोविड-19 की पुष्टि होने के लिए आने प्रमुख लक्षणों का होना जरूरी है जैसे खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ.
टीम के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर टीम स्पेक्टर कहते हैं अगर कोविड-19 के बाकी लक्षणों के साथ-साथ स्वाद और गंध पचाने की क्षमता खत्म हो जाए तो आपको खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
Share this article and make aware from corona
Article by Pushpanjay