Thursday, March 23, 2023
Google search engine
HomeArticlesकोरोना वायरस: अमरीका में मादा टाइगर के संक्रमित होने की पुष्टि ,अब...

कोरोना वायरस: अमरीका में मादा टाइगर के संक्रमित होने की पुष्टि ,अब जानवर में भी फैल रहा कोरोना

अमेरिका में Corona वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा 335000 मरीज अमेरिका में ही संक्रमित है.

इसके अलावा यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 9562 हो चुकी है .

अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर कोरोनावायरस का संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. इस शहर में अब तक 2256 लोगों की मौत हो चुकी है.

न्यूयॉर्क सिटी के चिड़ियाघर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है . यहां रह रही 4 साल की मदऻ टाईगर कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई है.

ब्रोंक्स चिड़ियाघर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आयोवा स्थित नेशनल वेटर्नरी सर्विस लैब के टेस्ट में मादा टाइगर को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है.

नादिया नाम कि टाइगर की बहन और तीन अफ्रीकी शहरों में सूखी खांसी के लक्षण देखी गई है .

चिड़ियाघर में माना जा रहा है कि चिड़ियाघर के किसी कर्मचारी से बाघ संक्रमित हुई है. चिड़ियाघर की ओर से कहा गया है कि किसी ऐसा कर्मचारी से यह संक्रमण जानवर तक पहुंचा जिसमें पहले लक्षण नहीं देखे गए थे .

चिड़ियाघर ने अपने बयान में कहा है कि काफी सावधानी के साथ इस बाघिन का टेस्ट किया गया था. नादिया और सुखी खासी प्रभावित अन्य जानवरों की खुराक में कमी आई है लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि इनसब की पर्याप्त देखभाल की जा रही है.

चिड़ियाघर की ओर से यह भी कहा गया है कि इस वायरस के जानवरों पर असर के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है लिहाजा इन सब की निगरानी की जा रही है इससे मिली जानकारी से कोरोनावायरस संक्रमण के जानवरों पर असर को समझने में भी मदद मिलेगी.

इस चिड़ियाघर में चार और भी बाघ है. इनके अलावा तेंदुआ चीता भी है लेकिन इनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए हैं.

चिड़ियाघर की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि अभी तक जानवरों से इंसानों में कोविड-19 संक्रमण फैलाने का कोई मामला सामने नहीं आया है .

वैसे यह चिड़ियाघर आम लोगों के लिए 16 मार्च से ही बंद है.

लेकिन इस मामले के बाद वन्यजीवों को सुरक्षित रखने के उपाय किए जा रहे हैं . वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण बंदर, गोरिल्ला , चिंपैंजी में फैलने की आशंका होती है.

Article source :- BBC HINDI

Article by :- Pushpanjay Raj

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Anand Kumar Upadhyay on श्रमिक स्पेशल
ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव on जिला स्तरीय पोषण मेला कल से शुभारम्भ ।
Navnita Singh on School of my dreams.
Bibhuti Rajput on School of my dreams.
Ramjapu kumar on जिन्दगी
navnita on रिश्ते
Atish Ranjan on एक कप चाय
राम सिंघानियाँ on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on “कर्कशा”
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
Shrishyam Sharma on बाल मज़दूरी
हृषिकेश कुमार चौधरी on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on How was Sitamarhi.org Launched?