कोरोना से जो जंग जारी है, इस जंग में बिहार के लोग पूरे संघर्ष के साथ जीतने के लिए तत्पर दिख रहे हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल , पटना से सुखद खबर सामने आया है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कुल 5 लोग जो पॉजिटिव पाए गए थे, उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है.
अभी तक बिहार में ३२ संक्रमित लोग हुए, जिसमे एक की मृत्यु हो गयी और कुल 8 लोग कोरोना को अब तक हराने में सफलता हासिल की.
जागरण के समाचार का ब्यौरा कहता है की जिन लोगों को भी कोरोना हुआ उन सब ने हिम्मत न हारने की सलाह दी, उन्होंने कहा की थोड़ी परेशानी तो सभी बिमारिओं में होती है. परेशानियो से घबराये बिना पूरा मन कोरोना से लड़ने में लगाना है.
डॉक्टरों ने भी इस परिणाम को देख कर ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया की 5 नेगेटिव आये लोगों में 4 सिवान से हैं और एक खेमनिचक, पटना से.