वर्तमान में भारत में कोरोना की स्तिथि को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सांसद निधि को अगले 2 वर्षों के लिए बंद करने का फैसला लिया है. सांसद निधि के कोष को देश में कोरोना के खिलाफ युद्ध में सरकार द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा.
साथ ही साथ सभी सांसदों के वेतन का 30 % काट लिया गया है, इसका भी इस्तेमाल कोरोना से जारी जंग में किया जाएगा. सांसदों को यह भी सुझाव दिया गया है की सांसद कोष की निधि से प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री आपदा कोष में नही दिया जा सकता है.
फेसबुक पर लाइक कीजिये ”सीतामढ़ी पेज” और जुड़े रहिये अपने शहर सीतामढ़ी से । 2010 में स्थापित सीतामढ़ी पेज के वर्तमान में 1 लाख 45 हज़ार Followers हैं। ये रहा लिंक :

सीतामढ़ी यूट्यूब को भी सब्सक्राइब कीजिये । सीतामढ़ी सम्बंधित सारे वीडियो आपको यहीं मिलेंगे । ये रहा लिंक :
Thank You !!
Sitamarhi Web Family