५ अप्रैल को आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा किसी भी अग्निकांड में दुधारू पशु की मौत हुयी हो तो उसके एवज़ में पुनः दुधारू पशु खरीदने हेतु अनुदान दिया जाएगा.
बिहार सरकार की ओर से कुल १ करोड़ रुपये का अनुदान तय किया गया है, अभी 16.5 लाख रुपये निर्गत किये गए हैं. जिसमे सीतामढ़ी को तत्काल 50,000/- रुपये दिए गए हैं.
इसका लाभ कैसे लिया जाय, इसकी जानकारी सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं.
विभाग का पत्र जो सरकार के द्वारा निर्गत किया है उसका लिंक निचे है.
http://www.disastermgmt.bih.nic.in/grant%20in%20aid%20allotment%202020-21/Allot-38.pdf
साथ ही साथ पुनः चारा खरीदने हेतु भी सरकार अनुदान देगी. इसका विवरण निचे के लिंक में है.
http://www.disastermgmt.bih.nic.in/grant%20in%20aid%20allotment%202020-21/Allot-37.pdf
कपडे और बर्तन खरीदने हेतु भी सरकार अनुदान प्रदान करेगी. इस मद में भी सीतामढ़ी को 15 लाख रुपये निर्गत किये गए हैं.
http://www.disastermgmt.bih.nic.in/grant%20in%20aid%20allotment%202020-21/Allot-36.pdf
अगर आपके भवन को क्षति हुयी है इसके लिए भी अनुदान की व्यवस्था है. इसके लिए भी कुल 15 लाख रुपये सीतामढ़ी जिला को प्राप्त हुआ है.
http://www.disastermgmt.bih.nic.in/grant%20in%20aid%20allotment%202020-21/Allot-35.pdf
फसल क्षति के लिए भी सरकार के द्वारा अनुदान दिया गया है. विशेष जानकारी के लिए सीतामढ़ी फेसबुक से जुड़े रहे.
फेसबुक पर लाइक कीजिये ”सीतामढ़ी पेज” और जुड़े रहिये अपने शहर सीतामढ़ी से । 2010 में स्थापित सीतामढ़ी पेज के वर्तमान में 1 लाख 45 हज़ार Followers हैं। ये रहा लिंक :
सीतामढ़ी यूट्यूब को भी सब्सक्राइब कीजिये । सीतामढ़ी सम्बंधित सारे वीडियो आपको यहीं मिलेंगे । ये रहा लिंक :
Thank You !!
Sitamarhi Web Family
