बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं और यह सम्भावना जताई जा रही है की जैसेही लॉकडाउन पूरी तरह ख़त्म किया जाएगा, लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जायेगी और इतने दिनों की तपस्या पर पानी फिर जाएगा.

विशेषज्ञों की माने तो एक संक्रमित व्यक्ति लगभग 400 लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है. इस स्तिथि में बिहार में जो लगभग नियंत्रण की स्तिथि है उसके अनियंत्रित होने की आशंका रहेगी.
बाकी राज्यों की स्तिथि देखकर लोगों का अनुमान है की लॉकडाउन बढ़ भी सकता है और कुछ छुट भी दी जा सकती है.
सबसे बड़ी बात है की जनता का जो समर्थन इस युद्ध स्तिथि में मिला है, यह अप्रत्यासित है. आज नितीश जी के कैबिनेट की बैठक होगी और इसपर स्पष्ट फैसला आएगा.
शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थलों को 15 मई तक बंद रखने की सिफारिश केंद्र सरकार के उच्च स्तरीय मंत्रिसमूह द्वारा किया गया है. सार्वजनिक परिवहन पर भी रोक रखने की सिफारिश की गयी है.
फेसबुक पर लाइक कीजिये ”सीतामढ़ी पेज” और जुड़े रहिये अपने शहर सीतामढ़ी से । 2010 में स्थापित सीतामढ़ी पेज के वर्तमान में 1 लाख 45 हज़ार Followers हैं। ये रहा लिंक :

सीतामढ़ी यूट्यूब को भी सब्सक्राइब कीजिये । सीतामढ़ी सम्बंधित सारे वीडियो आपको यहीं मिलेंगे । ये रहा लिंक :
Thank You !!
Sitamarhi Web Family
Precise and timely. Nitish Ji ‘s head is in the right place. Away from melodrama, going about his task quietly even when faced with popular opposition for his decisions makes a statesman. One and all have compulsions in public life :more so in a state like Bihar with so many of us uneducated, despite being lettered which lets us to question time and again the politicians he seems to favour ignoring others who we would be more comfortable dealing with. A sound head over his shoulders the people have breathed easier during his time in the Chief Minister’s chair.
Corona or not. Kudos and all the best to him. His colleagues need to march along and the opposition needs to emulate him and do better particularly in the social security front and wait out for their time in the Sun.
Surith lal yadav