वैशाली के राघोपुर गाँव से आने वाले 35वर्षीय युवक कोरोना के कारण प्राण गवाने वाले बिहार के दुसरे व्यक्ति बन गए हैं. स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार ने यह जानकारी दी है. यह मरीज भी पहले मरीज़ की तरह AIIMS, पटना में भर्ती था. कल 17 अप्रैल को इस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी .
पटना में पिछले एक महीने से अलग अलग अस्पतालों में इनका इलाज चला, सभी अस्पतालों और जांच घरों को सील कर दिया गया है. मुख्य यह है की अभी तक इस व्यक्ति का कोई यात्रा इतिहास नही है. यहीं मन में शंका भी पैदा करता है की सामाजिक फैलाव के दिशा में तो कहीं हम नही बढ़ रहे. मृतक की अंत्येष्टि बांस घाट पर AIIMS के गाइडलाइन के हिसाब से हुआ.
अभी मृतक के परिवार से पत्नी, बेटा और बहन को क्वारंटाइन किया गया है. अभी इनका जांच का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. मृतक के संपर्क में आनेवाले 73 लोगों का लिया गया है सैंपल अब 13 जिलों में कोरोना का संक्रमण
बिहार के पूर्व में 11 जिले ही कोरोना के संक्रमण वाले थे। अब दो नए जिलों- वैशाली और बक्सर में भी मरीज के मिलने से संक्रमित जिलों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। सबसे ज्यादा 29 मरीज सीवान जिले में मिले हैं। अब 17 मरीजों के साथ मुंगेर दूसरा सबसे प्रभावित जिला बन गया है। बेगूसराय में 8 और पटना में 6 मरीज मिले हैं।