आज 12:10 बजे स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार ने ट्विटर के माध्यम से सीतामढ़ी से ४ और मरीज़ के कोरोना से ग्रषित होने की पुष्टि की है.
चारो मरीज़ सीतामढ़ी जिला के बोखरा ब्लॉक के झिटकी गाँव के रहने वाले हैं, जिसमे ३ पुरुष और एक महिला है. पिछले दिनों मुंबई से सीधे अपने तीन परिजनों के साथ एम्बुलेंस से आया था। जिला प्रशासन ने एतिहातन सभी चारो का सैंपल लेकर कोरेन्टीन कर दिया था। चार में एक कैंसर मरीज एवम उसके दो पुरुष एवम एक महिला परिजन थी,जो उसके साथ मुम्बई से आये थे। ये सभी चारो पॉज़िटिव पाए गए है। संक्रमित व्यक्ति के कैंसर मरीज होने के कारण उसे एनएमसीएच पटना रेफर किया गया है। उसके संपर्क सूची को तैयार कर आवश्यक करवाई की जा रही है।

झिटकी गाँव का नाम सरकारी आंकड़ों में त्रुटिवश झुकती लिखा गया है।
कल नानपुर के गौरी पंचायत से लगभग 10 किलो मीटर की दूरी पर अवस्थित है झिटकी गाँव। स्तिथि को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है प्रशासन 2200 घरों के इस गाँव को जल्द ही सील कर देगी। आज के आंकड़े के साथ सीतामढ़ी में कूल 6 लोग कोरोना ग्रषित पाए गए हैं.
बिहार के कूल आंकड़ा तो आज तक 407 लोग कोरोना से ग्रषित हैं, अच्छी खबर यह भी है की बिहार में कोरोना से जंग जितने वालों की कमी नहीं है.
I’m following this page from the inception. I’m a resident of parsauni block, village kora Khargi, Since I live in noida , so this page is really informative to me about Sitamarhi.
Well done !! 👍
Thank you.. For your feedback