केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से जयपुर से आने वाले जत्था में सीतामढ़ी के 73 लोग थे. ये सभी प्रवासी बिहारी, जयपुर में मजदूरी कर अपना जीवकोपार्जन करते थे. जयपुर से यात्रिओं को लेकर ट्रैन दानापुर स्टेशन पहुंची थी, दानापुर से सभी लोगों को बस और गाडी के माध्यम से अपने अपने गंतव्य जिला तक पहुँचाया गया. तीन बसों से सीतामढ़ी के कुल 73 लोगों को लाया गया और कोरलहिया चेकपोस्ट पर सभी की थर्मल स्कैनिंग की गयी। `वहां से फिर अलग अलग प्रखंड के लिए रवाना कर दिया गया। सबको सैनिटाईज़ करके और मास्क पहना के रवाना किया गया है.
कोरोना से एक दुःख की खबर सीतामढ़ी के लिए है, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती झिटकी गाँव के 42 वर्षीय मोहम्मद सुहेल की मौत हो गयी. उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है. उनके शव को परिजनों को प्रोटोकॉल के हिसाब से सौंप दिया गया है.
सीतामढ़ी के समीप मधुबनी से खबर गंभीर है, कल एक ही दिन में मधुबनी से 13 मरीज़ मिले हैं.
Palakkad main road bk Pudur coimbatur corporation ward 92 pincode 641008 Tamilnatu main fasa hua hun main Sitamarhi Bihar ke Rehne Wala Hoon pin code 84 33 24 mera mobile number hai 9546 1439 62 Mere Pass Jo paisa to sab khatm ho chuka please help me