अगर आप मध्य प्रदेश में फंसे हैं तो निम्न तरीके से आप रजिस्टर करके बिहार वापस आ सकते हैं।
सबसे पहले https://mapit.gov.in/covid-19/ पर आपको क्लिक करना है , क्लिक करने पे निचे दिया गया विंडो आ जाएगा।

इस विंडो में प्रवासी नागरिक पर क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद इस तरह का विंडो आएगा जिसमे अपना मोबाइल नंबर और निचे दिए गए “कॅप्टचा” को लिख कर सबमिट करना है।

सबमिट दबाने के बाद निचे दिया गया स्क्रीन आएगा। जिसमे प्राप्त किया गया otp डाल के सबमिट दबाना है।

सबमिट दबाने के बाद निचे दिया गया स्क्रीन दिखाई देगा।


इसमें सारे विवरण डालिये, और साथ में काम से काम 4 साथ में जाने वाले यात्रिओं का नाम डाल के सबमिट क्लिक कीजिये।
एक से ज्यादा व्यक्ति का नाम डालने के लिए ” ऐड नई रो” पर क्लिक करना होगा।
इसे करने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। किसी भी तरह की परेशानी को तो आप 7296069668 पर संपर्क कर सकते हैं.