जिला स्तर पर इन बाहरी लोगों को क्वारेंटीन करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है । इन बाहरी यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन मंगलवार 5 मई को आ रही है । आपको बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन रविवार को ही त्रिशूर से चल चुकी है । उक्त ट्रेन में छात्र, मजदूरों के अलावा पर्यटक भी आ रहे हैं । 24 बोगी वाले इस ट्रेन में 18 जेनरल कोच, दो स्लीपर कोच व 2 जीएस कोच है ।
सोशल डिस्टेंस को बनाएं रखने के लिए जंक्शन पर ही मार्किंग किया गया है । जिसमें ट्रेन के अनुमानित प्लेटफॉर्म पर आने पर कोच से पांच से छह मीटर की दूरी पर बाँस/बेरियर के द्वारा बेरकटिंग किया गया है ।
ट्रेन से उतरते ही काउंटर पर मौजूद अधिकारी अपने जिला से संबंधित प्रवासी यात्रियों की सूची नाम, पता, मोबाइल नंबर, कहां से आये है, कहां जाना है आदि के जानकारी लिया जाएगा । इसके बाद संबंधित जिला के मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर वाहन को चिन्हित करते हुए व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गन्तव्य स्थान को भेजा जाएगा ।
जिला के अनुसार आवंटित काउंटर नम्बर :-
1) दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर
2) मधुबनी, सुपौल, मुजफ्फरपुर
3) सहरसा, मधेपुरा, सीतामढ़ी
4) अररिया, किशनगंज
5) पूर्णिया, कटिहार
6) पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण
7) सुरक्षित