हिंदुस्तान अख़बार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इसराइल ने दावा किया है कि उसे कोरोना वायरस का टीका बनाने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है.
अख़बार के अनुसार इसराइल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोलॉजिकल रिसर्च (आईआईबीआर) ने प्रयोगशाला में कोविड-19 का एंटीबॉडी ईजाद किया है, जो वायरस को निष्क्रिय करने के इम्तेहान में भी सफल रहा. इसराइल के रक्षा मंत्री नफ़्ताली बेनेट के अनुसार, “आईआईबीआर अब इसे पेटेंट कराने के साथ अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करेगी.”
हालांकि रक्षा मंत्री ने ये नहीं बताया कि इस एंटीबॉडी का पशुओं और मानव परीक्षण भी पूरा किया जा चुका है या नहीं. आईआईबीआर इसराइल के प्रधानमंत्री के अधीन काम करने वाला गोपनीय शोध संस्थान है, जिसने जैव-रासायनिक हथियारों के साथ घातक तकनीक भी विकसित की हैं.
दुनिया भर के 100 से ज़्यादा शोध संस्थान कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं और क़रीब एक दर्जन से ज़्यादा टीकों का मानव परीक्षण चल रहा है.
अमरीकी सरकार के शीर्ष सलाहकार डॉक्टर एंथनी फ़ाउची का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो कोरोना वायरस की वैक्सीन 12 से 18 महीनों में बाज़ार में आ सकती है.
द टाइम्स ऑफ़ इजराइल के इस विस्तृत रिपोर्ट को आप यहाँ पढ़ सकते हैं.
https://www.timesofisrael.com/defense-minister-claims-israels-biological-institute-developed-virus-vaccine/