“रक्तदाता समूह, सीतामढ़ी” की पहल पर सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू के नेतृत्व में सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में स्थित ‘जिला ब्लड बैंक’ में रविवार को जनप्रतिनिधियों के साथ रक्तदान अभियान की शुरुआत हुई ।

अभियान की शुरुआत सांसद सुनील कुमार ‘पिंटू’ के रक्तदान करने से शुरू हुई । इनके बाद जिला परिषद के उपाध्यक्ष देवेन्द्र साह ने रक्तदान किया ।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद समेत कुल 44 रक्तदानियों ने जिले के थैलीसीमिया, हीमोफीलिया, कैंसर, अप्लास्टिक एनीमिया, एनीमिया एवं अन्य जरूरतमंदों की जीवनरक्षा के लिये रक्तदान किया ।

व संदीप डालमिया (थर्मल मशीन लिए हुए) ने भी लोगों को हैंड सेनेटाइज एवं थर्मल जाँच की जिम्मेवारी बखूबी अंजाम दिया ।


इनके अतिरिक्त रक्तदान करने वालों में मुखिया प्रदीप कुमार सिन्हा, मुखिया पंकज कुमार, राजेश कुमार हिसारिया, चुनचुन सिंह, शिवचंद्र कुमार, अशोक राय, शीतल कुमार, आशीष रंजन, मणिशंकर कुमार, बालवीर प्रसाद, विजय कुमार, जी भाई, राकेश दास, मनोज कुमार, दीपक कुमार, गुँजन कुमार पासवान, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, रामबाबू प्रसाद गुप्ता, आशु सिंह, रंजन प्रसाद गुप्ता, शरण कुमार, चंदन कुमार, अनुज कुमार, जय किशोर साह, रौशन कुमार, राजीव कुमार, दुर्गेश कुमार, यशवंत कुमार, वीरेंद्र पूर्वे, टुन्ना पटेल एवं वैदेही शरण शामिल थे । इनके अतिरिक्त जीत सहनी, विनोद प्रसाद, रोहित कुमार, आशीष कुमार झा, अभिषेक कुमार, श्रीधर कुमार, विक्रम कुमार गुप्ता, सुनील कुमार हिसारिया, बजरंगी पासवान एवं राजा गुप्ता ने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान कर रक्तदानी परिवार में शामिल हुये ।

शिविर के दौरान ही एक रक्तदाता को रक्त की आवश्यकता पूर्ण की गई
सांसद के रक्तदान करने के पश्चात मौके पर ही ब्लड बैंक पहुँचे मोहनपुर निवासी 05 माह के एनीमिया पीड़ित बच्चे उमेद हैदर को सांसद के द्वारा दान किया गया रक्त बच्चे की जीवनरक्षा हेतु आवश्यक जांच के बाद उपलब्ध कराया गया ।

रक्तदाता समूह के एडमिन अतुल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में सीतामढ़ी में किसी भी मरीज़ को रक्त का अभाव नहीं हुआ । सीतामढ़ी ब्लड बैंक देश में ऐसा ब्लड बैंक बैंक है जहां आज 100 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रहित है ।
समूह के टीम लीडर नीरज कुमार गोयनका ने बताया कि रक्तदाता समूह के प्रयास परिवार के साथ रक्तदान अभियान को मिले जनसमर्थन इस अवधि में 141 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । इसमें थैलीसीमिया के 29 मरीजों को 33 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया ।रक्तदान में जिले के जनप्रतिनिधियों के अलावे युवा सेवा दल,पुपरी, रक्तदाता समूह,नानपुर एवं पुपरी, यूथ रेडक्रॉस,सीतामढ़ी, युवा रक्तदाता समूह,डुमरा, बीजेपी सीतामढ़ी नगर मंडल, बीजेपी युवा मोर्चा सीतामढ़ी नगर मंडल, वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी एवं स्वास्थ्य विभाग का भी भरपूर सहयोग मिला तथा इनके रक्तवीरों ने अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
रक्तसंग्रह करने में जिला ब्लड बैंक के डॉ अरुण कुमार सिंह, एलटी मो तनवीर ज़की अंसारी, मो आफ़ताब आलम, सुनील कुमार, मनीष कुमार एवं मो मुश्ताक की अहम भूमिका रही । मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मस्करा, डॉ प्रतिमा आनंद,बडॉ राजेश कुमार सुमन, राजीव कुमार राजू, मो नेहाल अहमद, पंकज कुमार बबलू, अनिल कुमार, मानस जालान, दीपक शर्मा, रमेश शंकर विद्यार्थी, सतीश यादव, राजभूषण प्रसाद, राजीव जालान, अमर आनंद, आलोक कुमार, संदीप डालमिया, अरविंद ठाकुर, आशीष व्याहुत, विजय कुमार, आशुतोष कुमार आदि भी रक्तदानियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित थे ।
रक्तदान करके देखिए, अच्छा लगता है