बोखरा के पूर्व से संक्रमित परिवार से ही एक नए सदस्य का कोरोना पॉजिटिव निकलने के अनेक मायने हैं. जिला प्रशासन अपनी ओर से पूरजोड़ कोशिश कर रही है. बाहर के क्षेत्र में केस का ना आना और कन्टेनमेंट जोन के अंदर ही नया पॉजिटिव केस का पाया जाना एक तरह से सुखद खबर है और प्रशासन कॉन्टैन करने में सफल हुआ है , यह दर्शाता है.
भारत सरकार अब लॉकडाउन को धीरे धीरे ख़त्म करने के दिशा में काम कर रही है, पूरे भारत में अब जो कोरोना का ग्राफ है , लगभग निचे की दिशा में जाता नज़र आ रहा है. सीतामढ़ी में भी इतने लम्बे लॉकडाउन से प्रभावित सारे लोग अब देश के बाकी हिस्सों की तरह लॉक डाउन में दी जाने वाली ढील का लुत्फ़ उठा रहे हैं. साथ ही साथ इसका दुरूपयोग भी कर रहे हैं.
बिहार सरकार को इस समय पर भूल जाने की आवश्यकता है की बाकी देश में अभी क्या हो रहा है. अभी सोचने की बिंदु है केरल उस वक़्त क्या कर रहा था , जब उनके राज्य में हमारे बराबर संक्रमण था. समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी में संक्रमित पाए गए लोग कन्टेनमेंट जोन से नहीं थे. इसका ये अर्थ है की हम “कम्युनिटी स्प्रैडिंग” से एक कदम पीछे हैं.
“पंछी , नदियां , पवन के झोके , कोई शरहद न इन्हे रोके” के साथ वायरस भी जोड़ दीजिए और कोरोना के सिर्फ इतने केस के जगह , कोरोना के बहुत सारे केस के सन्दर्भ में सोचिये। 42 वर्षीया महिला संभवतः पूर्व में किसी रोग से ग्रषित नहीं हैं, ठीक हो जाएंगी। बिहार में ठीक होने की गति बाकी राज्यों से अच्छी है. इसे हम अपनी शक्ति बनाएं।
सीतामढ़ी में लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए, आज से ही 50 वर्ष से ऊपर के सभी बीमार लोगों सभी सुविधाओं के साथ एकांत में रहने का तरीका निकाल लेना चाहिए। अगर सरकार के पास संसाधन की कमी है तो सभी डॉक्टर के क्लिनिक के बिस्तरों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, और जो लोग स्वेच्छा से अपने घर को आइसोलेशन बनाने के लिए तैयार हैं , इसकी सूचि तैयार की जानी चाहिए। अब सही मौका है की अन्य राज्यों से भी वेंटीलेटर मांग के अपने पास २-३ महीने के लिए रख लें. या भारतीय रेल ने जो वेंटीलेटर बनाया है उसे कैसे ख़रीदा जाए , इसपर भी विचार करें।
जी कोई भी मजदूर प्रवासी अपने पतन लौटना चाहता है तो क्वॉरेंटाइन होना अनिवार्य है तो क्या इस तरह की कोई प्रावधान है जो होम क्वॉरेंटाइन हो सके जैसे की प्रेग्नेंसी लेडीज हो या 60 साल प्लस बुजुर्गों तो उसके लिए होम कोरेंटिन की सुविधा मिल सकती है मिलती है तो उसके लिए क्या प्रावधान है
नमस्कार