

सीतामढ़ी के एसएसपी रहे संजीव सिंह को मिला गैलेंट्री अवार्ड ।
बहुत बहुत बधाई सर 😊💐💐👍👍
यंग, डायनेमिक और बहुत ही तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर । सीतामढ़ी के लिए सुपर कॉप थे संजीव सिंह ।
2017 से 2019 तक सीतामढ़ी के ओपेरेशन (अभियान)के अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक रहे संजीव सिंह जिला में काफी चर्चित रहें हैं । उनके समय मे सीतामढ़ी में आपराधिक गतिविधियां थम सी गयी थी । अपराध नियंत्रण के लिए आपने सीतामढ़ी में बेहतरीन कार्य किया ।

बाद में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए । अपने मूल कैडर सीआरपीएफ में वापस लौट गए । और वर्तमान में संजीव सिंह जम्मू कश्मीर के सोपोर जिला में पदस्थापित हैं । सोपोर कश्मीर में सर्वाधिक आतंकवाद प्रभावित जिलों में से एक है । अपने पोस्टिंग के बाद से वे वहां रोज आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं । संजीव सिंह और उनकी बटालियन ने पोस्टिंग के बाद से अब तक सोपोर में 65 से अधिक आतंवादियों को मार गिराया है । उनके अदम्य साहस और सेवा हेतु 6 केंद्रीय रिजर्व बुलिस बल (सीआरपीएफ) महानिदेशक डिस्क और प्रशंसा पत्र दिया गया । इसके अतिरिक्त वे जम्मू कश्मीर के महानिदेशक द्वारा भी सम्मानित और प्रशंसा पत्र प्राप्त कर चुके हैं।



संजीव सिंह जी लिखते हैं ” सीतामढ़ी पुलिस के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा । मेरी QRT और टेकनिकल सेल और एंटी क्रिमिनल अप्रोच वाले कुछ अधिकारियों के साथ सफलता के लिए जो इबारत लिखी गयी,वह मैं अपने जीवन में शायद कभी नही दुहरा पाऊँगा । क्योंकि जीवन में ऐसी टीम और हमेशा बेहतरीन मार्गदर्शन और मजबूत स्तम्भ की तरह साथ खड़े रहनेवाले एस पी हरी प्रसाथ सर जैसे अधिकारी मिलना मुश्किल होगा । शुक्रिया दोस्तों आप सबके सहयोग के लिए । आपने इस जीरो को हीरो बना दिया ”।



नही सर । आप रियल हीरो है । आप सच्च में सीतामढ़ी के लिए एक ”सुपर कॉप” थे । आप हमेशा सीतामढ़ी वासी के दिल में रहेंगे । आप अभी कश्मीर में देश सेवा कर रहें हैं ।
आपको सपरिवार बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें सर ।
ईश्वर आपको लम्बी आयु दे ।


सीतामढ़ी पेज पर समय समय पर संजीव सिंह सर के बारे में पोस्ट होता रहा है । संजीव सर ने इन पोस्ट को अपने फेसबुक पर शेयर भी किये हैं ।


लोगों के दिल मे संजीव सर के लिए जगह :







प्रभात खबर में ब्यूरो चीफ अमिताभ कुमार जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद आज के अंक में यह समाचार प्रकाशित करने के लिए । टाइटल है : सर्पविनाश के नायक संजीव को मिला गैलेंट्री अवार्ड ।

वैसे यह पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री अवार्ड जल्द ही गृह मंत्री, भारत सरकार के द्वारा संजीव सर को दिया जाएगा । कोरोना संक्रमण के कारण यह सम्मान समारोह बाद में आयोजित की जाएगी । मूल रूप से संजीव सिंह वैशाली जिला,बिहार के फ़टिकवारा गाँव के निवासी है ।।
आज अभी संजीव सिंह सर से बातचीत पर आधृत पोस्ट ।
बड़ी ही खुशी की बात है कि संजीव सर आज भी सीतामढ़ी पेज से जुड़े हुए हैं। वो आज भी सीतामढ़ी को याद कर भावुक हो जाते हैं । सीतामढ़ी वेब परिवार से ऐसे ही जुड़े रहिये सर । सम्पूर्ण सीतामढ़ी जिले की तरफ से आपको पुनः बधाई और शुभकामनाएं 😊💐💐👍👍❤️
लाइक कीजिये #Sitamarhi_Page और जुड़े रहिये सीतामढ़ी से । सीतामढ़ी का सबसे पुराना, सबसे बड़ा, सबसे पसंदीदा और सबसे भरोसेमंद सोशल वेब पोर्टल ।
लिंक : facebook.com/Sitamarhi
आर्टिकल : Ranjeet Purbey


