Tuesday, March 28, 2023
Google search engine
HomeArticlesसीतामढ़ी के एएसपी रहे संजीव सिंह को मिला पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री...

सीतामढ़ी के एएसपी रहे संजीव सिंह को मिला पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री अवार्ड ।

(जुड़िये सीतामढ़ी वेब परिवार से )
संजीव सिंह, पूर्व एएसपी,सीतामढ़ी ।

सीतामढ़ी के एसएसपी रहे संजीव सिंह को मिला गैलेंट्री अवार्ड ।
बहुत बहुत बधाई सर 😊💐💐👍👍
यंग, डायनेमिक और बहुत ही तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर । सीतामढ़ी के लिए सुपर कॉप थे संजीव सिंह ।
2017 से 2019 तक सीतामढ़ी के ओपेरेशन (अभियान)के अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक रहे संजीव सिंह जिला में काफी चर्चित रहें हैं । उनके समय मे सीतामढ़ी में आपराधिक गतिविधियां थम सी गयी थी । अपराध नियंत्रण के लिए आपने सीतामढ़ी में बेहतरीन कार्य किया ।

कश्मीर में पोस्टेड ।



बाद में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए । अपने मूल कैडर सीआरपीएफ में वापस लौट गए । और वर्तमान में संजीव सिंह जम्मू कश्मीर के सोपोर जिला में पदस्थापित हैं । सोपोर कश्मीर में सर्वाधिक आतंकवाद प्रभावित जिलों में से एक है । अपने पोस्टिंग के बाद से वे वहां रोज आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं । संजीव सिंह और उनकी बटालियन ने पोस्टिंग के बाद से अब तक सोपोर में 65 से अधिक आतंवादियों को मार गिराया है । उनके अदम्य साहस और सेवा हेतु 6 केंद्रीय रिजर्व बुलिस बल (सीआरपीएफ) महानिदेशक डिस्क और प्रशंसा पत्र दिया गया । इसके अतिरिक्त वे जम्मू कश्मीर के महानिदेशक द्वारा भी सम्मानित और प्रशंसा पत्र प्राप्त कर चुके हैं।

मेडल से सम्मानित ।
वर्तमान पोस्टिंग : कश्मीर में सोपोर में ।

 

संजीव सिंह जी लिखते हैं ” सीतामढ़ी पुलिस के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा । मेरी QRT और टेकनिकल सेल और एंटी क्रिमिनल अप्रोच वाले कुछ अधिकारियों के साथ सफलता के लिए जो इबारत लिखी गयी,वह मैं अपने जीवन में शायद कभी नही दुहरा पाऊँगा । क्योंकि जीवन में ऐसी टीम और हमेशा बेहतरीन मार्गदर्शन और मजबूत स्तम्भ की तरह साथ खड़े रहनेवाले एस पी हरी प्रसाथ सर जैसे अधिकारी मिलना मुश्किल होगा । शुक्रिया दोस्तों आप सबके सहयोग के लिए । आपने इस जीरो को हीरो बना दिया ”।

सीतामढ़ी शहर में एसपी हरि प्रसाथ एस के साथ ।

 

सीतामढ़ी में गश्ती के दौरान ।

नही सर । आप रियल हीरो है । आप सच्च में सीतामढ़ी के लिए एक ”सुपर कॉप” थे । आप हमेशा सीतामढ़ी वासी के दिल में रहेंगे । आप अभी कश्मीर में देश सेवा कर रहें हैं ।
आपको सपरिवार बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें सर ।
ईश्वर आपको लम्बी आयु दे ।

सीतामढ़ी में अपने कार्यालय में टीम के साथ
एक भावुक क्षण : नेहरू भवन, डुमरा में विदाई समारोह के दौरान

सीतामढ़ी पेज पर समय समय पर संजीव सिंह सर के बारे में पोस्ट होता रहा है । संजीव सर ने इन पोस्ट को अपने फेसबुक पर शेयर भी किये हैं ।

लोगों के दिल मे संजीव सर के लिए जगह :

 

आज का प्रभात खबर, सीतामढ़ी । 17 अगस्त 2020

प्रभात खबर में ब्यूरो चीफ अमिताभ कुमार जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद आज के अंक में यह समाचार प्रकाशित करने के लिए । टाइटल है : सर्पविनाश के नायक संजीव को मिला गैलेंट्री अवार्ड ।




वैसे यह पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री अवार्ड जल्द ही गृह मंत्री, भारत सरकार के द्वारा संजीव सर को दिया जाएगा । कोरोना संक्रमण के कारण यह सम्मान समारोह बाद में आयोजित की जाएगी । मूल रूप से संजीव सिंह वैशाली जिला,बिहार के फ़टिकवारा गाँव के निवासी है ।।
आज अभी संजीव सिंह सर से बातचीत पर आधृत पोस्ट ।


बड़ी ही खुशी की बात है कि संजीव सर आज भी सीतामढ़ी पेज से जुड़े हुए हैं। वो आज भी सीतामढ़ी को याद कर भावुक हो जाते हैं । सीतामढ़ी वेब परिवार से ऐसे ही जुड़े रहिये सर । सम्पूर्ण सीतामढ़ी जिले की तरफ से आपको पुनः बधाई और शुभकामनाएं 😊💐💐👍👍❤️

 

 

 

लाइक कीजिये #Sitamarhi_Page और जुड़े रहिये सीतामढ़ी से । सीतामढ़ी का सबसे पुराना, सबसे बड़ा, सबसे पसंदीदा और सबसे भरोसेमंद सोशल वेब पोर्टल ।

लिंक : facebook.com/Sitamarhi

 

आर्टिकल : Ranjeet Purbey

रंजीत पूर्बे
सीतामढ़ी के तत्कालीन डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह के साथ रंजीत पूर्बे
( LOGO of Sitamarhi Page/Sitamarhi Web Family)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Anand Kumar Upadhyay on श्रमिक स्पेशल
ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव on जिला स्तरीय पोषण मेला कल से शुभारम्भ ।
Navnita Singh on School of my dreams.
Bibhuti Rajput on School of my dreams.
Ramjapu kumar on जिन्दगी
navnita on रिश्ते
Atish Ranjan on एक कप चाय
राम सिंघानियाँ on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on “कर्कशा”
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
Shrishyam Sharma on बाल मज़दूरी
हृषिकेश कुमार चौधरी on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on How was Sitamarhi.org Launched?