DRDO के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन आदरणीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के पांचवी पुण्य तिथि पर ‘Dare to Dream 2.0’ की शुरुआत की है। रक्षा के क्षेत्र में देश की सोच को आगे बढ़ाने के लिए “DARE TO DREAM ” प्रतियोगिता की घोषणा की गयी है। १५ अगस्त २०२० से इस प्रतियोगिता को देशवाशिओं के प्रतिभागिता के लिए खोल दिया गया है।
अगर आपको लगता है की आप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई नई चीज़ बनाने में सक्षम हैं तो आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. आप व्यक्तिगत रूप से या DIPP में पंजीकृत स्टार्टअप कंपनी के रूप में इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
आपको निम्लिखित वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
https://drdo.res.in/kalamdb/portal/kalam.html
प्रतियोगिता में निचे दिए गए क्षेत्र से प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.
इसमें पुरष्कार की राशि स्टार्टअप के लिए अधिकतम १० लाख रुपये और व्यक्तिगत के लिए ५ लाख रुपये है. एंट्री की आखिरी तारिक १५ अक्टूबर है.