सीतामढ़ी के लोगों ने ABP न्यूज़ को आभार जताया।
ABP न्यूज़ के सुबह के कार्यक्रम “नमस्ते भारत” में जिस प्रकार से सीतामढ़ी के रहने वाले जिज्ञासु सिंह जी के अद्भुत कार्य को प्रदर्शित कर जन जन तक पहुँचाया , शायद ही किसी सीतामढ़ी वासी ने सोचा होगा की ये खबर माननीय प्रधानमंत्री के मन को छू जाएगा। जहाँ सीतामढ़ी को जिज्ञासु सिंह जी के जैसे प्रतिभा पर गर्व है , साथ ही साथ ABP न्यूज़ के कार्यक्रम “नमस्ते भारत” ने बार बार यह साबित किया है की आजकल के हो हल्ला और पक्ष की पत्रकारिता से अलग तटस्थ होकर इस प्रकार के कार्य कर रही है। नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर इसे साझा किया –
https://twitter.com/narendramodi/status/1302858307766497281
https://www.facebook.com/narendramodi/posts/10164217723255165
प्रधानमंत्री के द्वारा इस प्रकार के प्रोत्शाहित करने वाले समाचार को साझा किया जाना यह दर्शाता है की अलग और नए बुनियाद की पत्रकारिता के प्रति ABP समर्पित है। ABP के CEO श्री अविनास पांडेय कहते हैं की इस प्रकार की प्रोत्शाहन करने वाली खबरों को जन जन तक “नमस्ते भारत ” के माध्यम से पहुँचते रहना चाहिए। सीतामढ़ी के जिज्ञासु सिंह प्रेरक हैं और इसकी चर्चा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री के द्वारा हमारे खबर के असर को और आगे तक ले जाना , ABP नेटवर्क के समाचार लाने में किये गए मेहनत की प्रशस्ति है, आगे भी इस प्रकार के प्रेरक और असरदार खबर के साथ पत्रकारिता के दायरे को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा है।