मुख्यमंत्री का चुनावी उपहार सीतामढ़ी वासिओं को पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 77 के 50 करोड़ के आवंटन के रूप में मिली है। लगभग एक दसक से लोग इसका इंतज़ार कर रहे थे।
बाजितपुर से शुरू होकर, डुमरा, कारगिल चौक, मेहसौल चौक, मोहनपुर से रमनगरा मोड़ तक की कुल 16.35 km पथ का निर्माण पथ प्रमंडल सीतामढ़ी के द्वारा किया जाना है। वर्षों से बनने के इंतज़ार में इस सड़क का मुद्दा सीतामढ़ी फेसबुक के द्वारा २०१२ से लगातार विभिन्न माध्यमों से उठाया जा रहा था।
उम्मीद है की अगले ३ वर्षो में इस सड़क का निर्माण किया जा सकेगा।
Image courtsey: Dainik Bhaskar.
https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/sitamarhi/news/sitamarhi-muzaffarpur-main-road-obstructed-diversion-of-sunken-bridge-between-bajitpur-lagma-cold-store-shed-127540563.html