आम तौर पर आपको आपके गाँव का सर्वे नक्शा , गाँव के अमिन या कुछ चुनिंदा लोगों के पास देखने को मिल जाएगा, मगर ये देखा गया है की बहुत ऐसे भी ज़मीन होते हैं जिसका नक्शा किसी के पास नहीं होता, फिर लोगों को सर्वे ऑफिस , गुलजारबाग, पटना सिटी का चक्कर लगाना पड़ता है और दलालों के माध्यम से नक्शा खरीदना पड़ता है.
बिहार के अलग अलग जिलों का सर्वे अलग अलग समय काल में हुआ था। आज के दौर में इसका डिजिटिज़ेशन कार्य प्रगति पर है और नालंदा जिले का पूरा कर लिया गया है। सीतामढ़ी की बात करें तो यहाँ अभी इस कार्य को पूरा करने में काम से काम ५ साल का वक़्त लगने वाला है। इस समय काल में अगर आप अपने जमीन और उसके आसपास क्या है इसे देखना चाहते हैं , तो आप निचे दिए गए तरीके से देख सकते हैं।
१. http://hccl.bih.nic.in/map/searchviewmap.aspx इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
इसे क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा दिखाई देगा।
इस तरह से भूमानचित्र का वेबसाइट आपके सामने आ जाएगा ,
१. इसमें आप “area type ” में ग्रामीण या शहरी को “municipal ” या “rural ” के माध्यम से सेलेक्ट कर सकते हैं।
२. इसे चुनने के बाद district में आप जिस जिले का देखना चाहे उसे चुन सकते हैं।
३. इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
४. क्लिक करने के बाद “municpality” शहरी क्षेत्र के लिए और “revenue thana ” ग्रामीण क्षेत्र के लिए आएगा।
५. सीतामढ़ी जिले में कुल तीन revenue thana है, सीतामढ़ी, पुपरी और बेलसंड।
६. revenue thana चुनने के बाद अपना मौजा चुने।
७. म्युनिसिपेलिटी में अगर चुनेगे तो आप अपना वार्ड नो. चुन सकते हैं।
८. मौजा चुनने के बाद “search ” पर क्लिक करें।
९. सर्च दबाने के बाद आप निचे इस प्रकार का कडेस्टरल सर्वे और रेविज़नल सर्वे देख सकते हैं।
१०. आप शीट संख्या पर क्लिक करेंगे और आपका नक्शा का एक नया विंडो खुल जाएगा।
कुछ ऐसा। .
११. आप ऊपर “click here to view map ” क्लिक करेंगे तो आपका नक्शा आपके सामने होगा।