1.सीतामढ़ी
सीतामढ़ी से राजद के सुनील कुमार और भाजपा के मिथिलेश कुमार में कांटे की टक्कर रही। हालांकि शुरुआती एक हफ्ते मिथिलेश कुमार को अपनी पहचान लोगों तक पहुंचाने में बहुत मेहनत करना पड़ा मगर भाजपा के संगठन की मजबूती ने इस कार्य को बखूबी निभाया। युवाओं में जोश के संचार करने वाले वर्तमान विधायक सुनील कुमार कुशवाहा शुरुआती दौर में मिथिलेश कुमार से बहुत आगे रहे और सभी जाती धर्म के लोगों के बीच चहेते बने रहे। आखिरी दिनो में मतदाताओं के रुझान में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिला। sitamarhi.org के द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार मिथिलेश कुमार को बढ़त मिलने की संभावना है और तकरीबन 15000 वोटों के अंतर से जीत हो सकती है। चुनाव दो तरफा रहा और तीसरे किसी उम्मीदवार ने जीतने की आस भी लोगों के बीच नही पहुंचाई।
SITAMARHI.ORG EXIT POLL WINNER FROM SITAMARHI ASSEMBLY CONSTITUENCY DR. MITHILESH KUMAR BJP.
2. रीगा
मोतीलाल प्रसाद भाजपा से पूर्व विधायक रह चुके हैं और अमित कुमार टुन्ना अभी निवर्तमान विधायक हैं, 2015 के चुनाव में दोनों का आमना सामना हुआ। टुन्ना विधायक बनने के बाद जनता के बीच दोगुनी मेहनत के साथ सभी स्तंभों पर आगे रहे। काँग्रेस के नाम पर उनके जो वोट होंगे उससे बहुत फर्क नही पड़ता, भाजपा के भी पारंपरिक वोटर अमित कुमार टुन्ना को पार्टी से ऊपर उठकर देखते हैं। मोतीलाल प्रसाद के समर्थन में योगी आदित्यनाथ की सभा से अंदाज़ लगाया जा सकता है की भाजपा के लिए कितनी महत्वपूर्ण सीट है ये, मगर सर्वे किसी और दिशा में अंकित कर रहा है । यहाँ से अमित कुमार टुन्ना लगभग 15000-20000 वोटों के अंतर से जीत सकते हैं।
SITAMARHI.ORG EXIT POLL WINNER FROM RIGA ASSEMBLY CONSTITUENCY AMIT KUMAR TUNNA CONGRESS.
3. बेलसंड
बेलसंड की लड़ाई बाहर के लोगों को तीन तरफा लग रही थी , मगर वास्तविकता लोगों से ये पता चला की इस चौतरफा लड़ाई में परिवर्तन की संभावना प्रबल हो गई है। निवर्तमान विधायक सुनीता सिंह चौहान खुद क्षेत्र से बाहर ही रहीं और उनकी राजनीति उनके पति की माध्यम और देखरेख में चलती रही , रानन रणधीर सिंह चौहान क्षेत्र में परस्पर लगे रहे। ठाकुर धर्मेंद्र सिंह का लड़ना , संजय गुप्ता का वापस क्षेत्र में आरजेडी के टिकट से आना और पूर्व में एनडीए के उम्मीदवार का वापस लोजपा से आना , पूरे पूर्व निर्धारित समीकरण को बीडीएल देता है । इसमे कोई दोमत नही की ठाकुर धर्मेंद्र सिंह और लालजी वोट ही काटेंगे, किस स्तर तक कौन किसका वोट काटेगा ये निर्णायक होगा। सभी बातों को ध्यान में रखते हुये लोगों का मत संजय कुमार गुप्ता के पक्ष में है ।
SITAMARHI.ORG EXIT POLL WINNER FROM BELSAND ASSEMBLY CONSTITUENCY SANJAY KUMAR GUPTA RJD.
4. बथनाहा (सूरक्षित)
बथनाहा विधानसभा जो की सुरक्षित सीट है , भाजपा के लिए सुरक्षित मानी जा रही है। निवर्तमान विधायक दिनकर राम को लोग बाहर करने की सोच ही रहे थे की पार्टी ने खुद ही दिनकर राम और उनके बेटे को टिकट न देकर अनिल राम के रूप में नए चेहरे को लाया। कॉंग्रेस संजय राम को लेकर आई जो खुद में नया चेहरा हैं । सर्वे के दौरान अनिल राम के ओर लोगों का रुझान दिखा ।
SITAMARHI.ORG EXIT POLL WINNER FROM BATHNAHA ASSEMBLY CONSTITUENCY ANIL RAM BJP.
5. बाजपट्टी
बाजपट्टी विधानसभा में राजद ने मुकेश कुमार यादव को टिकट देकर मास्टर स्ट्रोक खेला । पुराने सांसदों के साथ बेवफाई करके राजद ने नए लोगों पर भरोषा जताने का काम किया, शुरुआती दौर में पूरी लहर मुकेश कुमार यादव के पक्ष में दिखी। लेकिन राजद के दिग्गजों के साथ नाइंसाफी और कुल मतदान के प्रतिशत में गिरावट यही इशारा करते हैं की मुकेश कुमार यादव अपने समर्थकों को बूथ तक खिच कर नही ला पाये। जातिगत समीकरण भी यही इशारा करता है की राजद के जीत के लिए जहां यादव और मुसलमानो का पूरा पूरा वोट एकत्रित एक स्थान पर जाना चाहिए था, ऐसा हो नही पाया। रंजू गीता का अपना क्षेत्र में पकड़ बना रहा और लोगों के बीच सही गलत कारणों से बनी रही।
SITAMARHI.ORG EXIT POLL WINNER FROM BAJPATTI ASSEMBLY CONSTITUENCY DR. RANJU GEETA JD(U).