सीतामढ़ी के रहने वाले भारतीय सेना में कैप्टन Quamrul zaman गणतंत्र दिवस परेड में ब्रह्मोस दस्ते को लीड करेंगे।

इस बार बिहार से सिर्फ कैपेटन जमन ही हैं जो गणतंत्र दिवस परेड में किसी दस्ते का नेतृत्व कर रहे हैं.

कैप्टन जमन ने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम दुनिया का पहला क्रूज मिसाइल सिस्टम है। इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक की है। जो तीव्र गति के साथ दुश्मन को निशाना बना सकती है। यह सबसे घातक औस सबसे शक्तिशाली हथियार में से एक है।
कैप्टन मो. कामरुल ज़मन, इंडियन मिलिट्री अकादमी से 2018 में कमिशन हुए, तलखापुर राजा नगर के रहने वाले कामरुल के पिता मो. गुलाम मुस्तफा खान हैं. आज सीतामढ़ी को बिहार के इस लाल पर गर्व है.