शिविर का उद्घाटन एसएसबी 51 वी वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट सत्येन्द्र कुमार ने दीप जलाकर तथा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया । शिविर के संयोजक सतीश कुमार एवं नेहाल अहमद ने बताया कि आज के शिविर में 5 महिलाओं सहित 50 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की 90 वे शहादत दिवस के अवसर पर रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के तत्वावधान में निफा, संवेदना… पहल एक छोटी सी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल सीतामढ़ी स्थित ब्लड बैंक में किया गया ।

रक्तदान करने वालों में संदीप कुमार, मृत्युंजय झा, डॉक्टर प्रतिमा आनंद, कृष्ण नंदन महासेठ, अमरेंद्र कुमार, अमर आनंद, शरद कुमार, पंकज कुमार ,सुनील कुमार सुमन, अनिल कुमार, मुकेश कुमार यादव, मनोज कुमार सोनू , रितुल कुमार झा , सुमन सर्राफ , वसीक रहमान, अब्दुल रकीब आलम, गोविंद कुमार, जमाल खान, अरफिन रेजा, शमी आलम, अमित कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश, गणेश कुमार सिंह, विकास कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार गोपाल, मीरा कुमारी, हिफजुर रहमान, बादल कुमार गुप्ता, द कुमार सिंह, सुकोमल कुमार, सत्यम कुमार, राजीव कुमार, चंदन कुमार

मौसम भारती, नीरज प्रकाश, सोनू कुमार, आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद शमीम आलम, रवि रंजन कुमार, अविनाश कुमार, रेनू देवी, विक्रमादित्य, आशीष कुमार, विशाल कुमार, संजीत कुमार, संदीप कुमार, अमन कुमार तथा नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी अभिषेक गौतम शामिल हैं ।

रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के टीम लीडर नीरज कुमार गोयनका ने बताया कि यह एक विशेष रक्तदान शिविर था । पूरे देश मे आज 1500 शिविरों के माध्यम से 90000 यूनिट रक्त संग्रह करने का संकल्प देश भर की रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं, आमलोगों ने लिया था ।

समूह के टीम लीडर अतुल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर शिविर का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने किया है । कई राज्यों के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि इस कार्यक्रम से जुड़े है ।

शिविर में डॉ राजेश कुमार सुमन, वेटरन इंडिया के अनिल कुमार शामिल रहे । रक्त संग्रहण का कार्य ब्लड बैंक की टीम के तनवीर जकी, आफताब आलम एवं सुजीत कुमार ने किया ।
✍️ अमरेन्द्र