आज दिन गुरुवार को सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन पर कोरोना टीकाकरण का एक विशेष कैम्प लगाया गया ।
इस कैम्प का विधिवत उद्धघाटन स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने टीका लेकर किया । गौरतलब हो कि ये उनका दूसरा डोज भी था कोरोना के टीकाकरण का ।
इस विशेष कैम्प में रेलवे कर्मचारियों को टीका लगाया गया । जिसमें कुल 220 कर्मचारियों को टीका लगाया गया ।
वहीं, दूसरी ओर ट्रेन संख्या 05548, जो कि लोकमान्य तिलक से रक्सौल को जाती है, उससे 352 यात्री प्लेटफार्म पर उतरे और सभी का कोविड टेस्ट किया गया । जिनमें सभी यात्रियों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया ।
✍️ अमरेन्द्र
Stay connected to Sitamarhi page.Hello Doctor <3 सीतामढ़ी पेज पर प्रसारित कार्यक्रम हेलो डॉक्टर में डॉ. जयशंकर प्रसाद लाईव होंगे । 14 मई यानि कल…
Posted by Sitamarhi on Wednesday, 12 May 2021